
Rajasthan BJP: भाजपा की प्रदेश अपील समिति ने पांच मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया में निर्धारित मापदंड का उल्लंघन माना है। इन सभी की नियुक्ति निरस्त कर दी है।
थानागाजी मंडल से गोविन्दराम कुमावत, उच्चैन से विजेन्द्र सिकरौदा, भीनमाल नगर से प्रवीण दवे, डबोक से जीवन सिंह और पोसलिया से प्रताप परमार की नियुक्ति निरस्त कर दी गई।
समिति के प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवाड़ी, सह संयोजक अजयपाल सिंह एवं योगेन्द्र सिंह तंवर ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय किया। बताया जा रहा है कि इनकी नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर शिकायत की गई थी।
यह वीडियो भी देखें
जयपुर शहर में जलमहल व पौंड्रिक मंडल, जयपुर देहात उत्तर में चौमूं नगर, भरतपुर में सेवर, रूदावल, सिरोही में डूंगरखेड़ा, अलवर दक्षिण में मालाखेड़ा, चूरू में रतनगढ़, अलवर में खोह, बीकानेर शहर में रानीबाजार, जूनागढ़, पुराना शहर, जस्सुसर, नया शहर, बूंदी में इन्द्रगढ़ ग्रामीण और हनुमानगढ़ में संगरिया नगर मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन अंतरिम रूप से रोका गया है। जांच होने के बाद निर्णय किया जाएगा।
Published on:
21 Jan 2025 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
