5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

राजस्थान कांग्रेस आईटी सेल को मिला नया चेयरमैन, विधि- विभाग में भी 8 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति

एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रहे सुमित भगासरा को बनाया गया है आईटी सेल का चेयरमैन

less than 1 minute read
Google source verification
pcc_jaipur.jpg

जयपुर। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार के कामकाज और पार्टी की रीति-नीति, सिद्धांतों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए आमजन तक पहुंचाने लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने आईटी सेल को मजबूत करना शुरू कर दिया है।

पूर्व में जहां आईटी सेल में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई थी तो वहीं अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान कांग्रेस की आईटी सेल में चेयरमैन सहित पांच स्टेट कॉर्डिनेटर की नियुक्ति की घोषणा भी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। इधर राजस्थान कांग्रेस के विधि विभाग में भी 8 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है।

एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को बनाया चेयरमैन
वहीं एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष रहे सुमित भगासरा को राजस्थान कांग्रेस आईटी सेल का चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा प्रतीक सिंह, विक्रम स्वामी, संजीव राजपुरोहित, अनुपम शर्मा और रंजना साहू को भी स्टेट कॉर्डिनेटर बनाया गया है। आईटी सेल के चेयरमैन के चेयरमैन की नियुक्ति के बाद अब जिला और ब्लॉक लेवल पर भी आईटी सेल के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी।

विधि विभाग के आठ जिलाध्यक्षों की घोषणा
इधर कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह पूनिया ने भी 8 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। अनुज टंडन को अजमेर शहर, दिनेश यादव को अलवर, अनीस अहमद खान को चूरू, बाबूलाल सैनी को झुंझुनूं, पदम कुमार गौतम को कोटा, गुंजन जैन को सवाई माधोपुर, अक्षय बैरवा को टोंक और गिरधारी लाल शर्मा को उदयपुर कांग्रेस विधि विभाग का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

वीडियो देखेंः- Breaking : RTH बिल को लेकर निजी डॉक्टर्स की हड़ताल ख़त्म, सीएस के साथ वार्ता में बनी सहमति