
जयपुर। गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोरवाडिया ने शनिवार को जयपुर में पीसीसी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार हमला बोला। मोरवाडिया ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई बढ़ाने में पूरी तरह से जुटी हुई है। आज घर बनना सबसे मंहगा हो गया। स्टील और सीमेंट आदि के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में 56 रुपए में डीजल बिकता था, जबकि क्रूड ऑयल के दाम बहुत ज्यादा थे। मोदी सरकार में क्रूड ऑयल सस्ता हुआ, लेकिन सरकार ने एक्साइज रेट चार गुना बढ़ा दी। किसानों को खाद भी महंगे हो गए। बिजली की दर बढ़ चुकी है।
नोटबंदी और कोविड से लोगों की आय आधी हो गई। अर्जुन मोरवाडिया ने कहा कि आम आदमी के लिए जरुरी खाद्य पदार्थ दो गुना से ज्यादा महंगे हो चुके हैं। मोरवाडिया ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लाखों का सूट और चश्मे पहनते है। हजारों करोड़ के विमान में धूम रहे हैं। मोदी ने 12 करोड़ की लेटेस्ट कार खरीदी है। जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे वे साधारण कारों में घूमते थे।
डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि पीसीसी की ओर से जन सुनवाई तीन दिन रहेगी। सोम, मंगल और बुध को मंत्रियों की जनसुनवाई होगी। जनसुनवाई में आई शिकायतों पर फीडबैक लेकर संबंधित मंत्री और सीएम को देंगे। 8 और 9 ,15 ,16, 22, 23, 29, 30 जनवरी को जिला ट्रैंनिंग कैम्प लगाएंगे। डोटासरा ने एक व्यक्ति एक पद के सवाल पर कहा कि यह पद नहीं है। पार्टी अध्यक्ष के लिए यह सही है। कई सालों पहले हो जाना चाहिए था। यदि अध्यक्ष कलक्टर की मीटिंग में ही नहीं जा पाएगा तो वो कार्यकर्ताओं की बात कैसे करेंगे। मंत्री नहीं जा पाएंगे तो यह उपाध्यक्ष मीटिंग में जा सकेंगे। जनता के काम के लिए जिलाअध्यक्ष उठा सकेंगे।
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश से भाजपा के 25 सांसद होने के बाद केंद्र से फुटी कौड़ी नहीं ला रहे। सीएम ने डेढ़ महीने पहले और राहुल ने बार-बार बूस्टर डोज की मांग की थी लेकिन मोदी सरकार ने देरी कर दी। इससे संक्रमण बढ़ा। यह केंद्र की ही ड्यूटी है। पहले मंदिर के नाम से चंदा लिया। मंदिर के आस पास बीजेपी नेताओं और अफसरों ने जमीन खरीद ली। समर्पण निधि का पैसा कहा जा रहा है। काले धन को सफेद में बदलने की साजिश है। दादागिरी से पैसे लिए जा रहे है।
Updated on:
01 Jan 2022 07:06 pm
Published on:
01 Jan 2022 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
