12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लाइटें खराब, रात को पदमार्ग से गुजरते लगता है डर

महिलाओं और युवतियों को होती सबसे अधिक परेशानी,मेयर को की शिकायत नहीं निकला हल,अर्जुन नगर अंडरपास का मामला

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Apr 23, 2018

underpass

टोंक रोड। अर्जुन नगर अंडरपास के पदमार्ग की लाइटें खराब हुए एक माह से अधिक समय हो गया ,लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया। लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल, मेयर अशोक लाहोटी से तक शिकायत कर दी पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। लाइटें खराब होने के बाद महिलाओं और युवतियों को रात में पदमार्ग से निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ता है।


अर्जुन नगर अंडरपास लोगों के लिए सुविधा कम और दुविधा ज्यादा बन गया। हालात ऐसे हो रहे हैं कि रास्ता सुगम होने के बाद भी लोग इसमें जाने से कतराने लगे है। ऐसा सिर्फ जेडीए की थोड़ी सी लापरवाही के कारण हो रहा है। यहां लगी लाइटें अक्सर खराब रहती है और लोगों को अंडरपास से निकलने में परेशानी होती है। अब करीब एक माह से अंडरपास में बने पदमार्ग की लाइटें खराब पड़ी है और उसमें अंधेरा रहता है ऐसे में निकलना मुश्किल हो रहा है। रात तो क्या दिन के समय भी महिलाएं और युवतियां अकेली नहीं निकल सकती। अंधेरा होने के कारण डर लगता है।


लगा रहता है युवकों का जमावड़ा
शाम होते ही अंडरपास के पदमार्ग के पास बनी सीढिय़ों पर युवाओं का जमावड़ा लग जाता है। यहां लगने वाले ठेलों के कारण भी भीड़ अधिक रहती है, ऐसे में महिलाएं और युवतियां अपने को असहज महसूस करती है। महिलाएं और युवतियां अकेली अंडरपास से नहीं निकल सकती। लोगों ने बताया कि कई बार असामाजिक तत्व पदमार्ग में तक बैठे रहते है।


नहीं होती सफाई
अंडरपास का हाल ये है कि इसकी सफाई हुए ही काफी समय बीत गया है। अंदर गंदगी के ढेर लगे है। ऐसा ही हाल पदमार्ग का हो रहा है। झाडू नहीं लगने के अभाव में मिट्टी और गंदगी हो रही है। हाल यहां तक है कि इस अंडरपास में वाहन चालक दोनों ओर से आते-जाते है,जिससे हादसे की आशंका भी बनी रहती है।


इनका कहना है
अंडरपास के पदमार्ग की लाइटें एक माह से भी अधिक समय से खराब है। मेयर को एक माह पहले ही अवगत करा दिया था पर लाइटें सही नहीं हुई। यहां युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है ऐसे में महिलाओं और युवतियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
-छोटूराम कुमावत, अध्यक्ष अर्जुन नगर साउथ विकास समिति।


पदमार्ग का हाल ये है कि रात तो क्या दिन में भी निकलने में डर सा लगता है। कई बार शिकायत कई दी पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पदमार्ग के साथ ही अंडरपास में गंदगी का ढेर लगा रहता है। ऐसे में परेशानी तो होती है। महिलाएं और युवतियां ज्यादा परेशान होती है।
-नरेन्द्र कटारा, महामंत्री अर्जुन नगर साउथ विकास समिति।