
केंद्र की मोदी सरकार में राज्य मंत्री का ज़िम्मा निभा रहे राजस्थान के बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अर्जुन राम मेघवाल ( Arjun Ram Meghwal ) अब देश के नए क़ानून मंत्री होंगे। वे निवर्तमान क़ानून मंत्री किरण रिजिजू ( Kiren Rijiju ) की जगह इस महत्वपूर्ण पद की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। राष्ट्रपति के प्रेस सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह की ओर से इस संबंध में रिलीज़ जारी की गई।
जारी हुई रिलीज़ में बताया गया कि प्रधानमंत्री की अनुशंसा पर राष्ट्रपति की ओर से केंद्र सरकार के दो मंत्रियों के पोर्टफोलियो में बदलाव को स्वीकृति दी गई है। नई ज़िम्मेदारियों के तहत अब किरण रिजिजू पृथ्वी, विज्ञान मंत्रालय का ज़िम्मा संभालेंगे, तो वहीं राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को विधि एवं न्याय मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया जा रहा है। मौजूदा विभागों की ज़िम्मेदारी संभालने के साथ में मेघवाल अब इस नई ज़िम्मेदारी को भी अतिरिक्त प्रभार के तौर पर संभालेंगे।
इधर मेघवाल के क़ानून मंत्री बनाये जाने की खबर मिलते ही उनके संसदीय क्षेत्र में ख़ुशी की लहर छा गई। मेघवाल के परिवारजनों, शुभचिंतकों और समर्थकों ने एक-दूसरे का मुंह मीठाकर कर बधाई दी। इधर सोशल मीडिया पर भी मेघवाल को बधाई देने वाले संदेशों का सिलसिला शुरू हो गया है।
Published on:
18 May 2023 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
