
अरमान फाउंडेशन ने शिविर लगा ग्रामीणों को किया जागरूक
जयपुर
अरमान फाउंडेशन ( Armaan Foundation ) की ओर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए कोरोना महामारी ( corona epidemic ) से बचाव के लिए लोगों को जरूरी कदम उठाने के लिए लगातार जागरूक ( public awareness camps ) किया जा रहा है। इसी कड़ी में फाउंडेशन की ओर से दूदू ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता शिविर लगाकर प्रशिक्षित रंगमंचकर्मियों की सहायता से लोगों को न केवल कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है बल्कि उन्हें नि:शल्क मास्क और सेनेटाइजर भी बांटे जा रहे हैं। फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ मेनका भूपेश ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से कोविड संक्रमण को देखते हुए पिछले कई महीनों से लगातार अलग अलग स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही जरूरी साधन और सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।
डॉ भूपेश ने बताया कि अरमान फाउंडेशन और तारा मेडिकोज प्राइवेट लिमिटेड जयपुर की सहभागिता से पिछले दो महीनों में दूदू ब्लॉक के 75 गांवों में रंगमंच कलाकारों के सहयोग से मनरेगा श्रमिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिलाओं, बालक, बालिकाओं, बुर्जुगों को चौपाल, पंचायत भवन, स्कूल परिसर के साथ ही गांवों के मुख्य स्थानों पर शिविर लगाकर कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी स्थानीय भाषा, नुक्कड़ नाटक और लोक गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को मास्क लगाकर रखने, हाथों की सफाई रखने, सामाजिक दूरी की पालना करने के साथ ही जरूरी उपाय करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
नि:शुल्क उपलब्ध करवाई सामग्री
डॉ मेनका भूपेश ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से कोरोना महामारी की शुरूआत के समय से ही डेयरी, फल—सब्जी, दूध जैसी जरूरी सेवाओं के वितरण से जुड़े कार्मिकों के साथ ही मोची, मेड, पुलिसकर्मी, निर्भया स्क्वायड कार्मिकों इत्यादि को नि:शुल्क मास्क, सेनेटाइजर्स, गल्व्ज उपलब्ध करवाए गए हैं। साथ ही जरूरतमंदों को सूखी राशन सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई।
Published on:
05 Dec 2020 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
