
हथियार तस्कर गिरफ्तार
जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व और प्रताप नगर थाना पुलिस ऑपरेशन आग के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद किया हैं।
डीसीपी (पूर्व) डॉ राहुल जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र कुमार मेघवाल उर्फ समीर (31) पुत्र कजोड़मल नागर कॉलोनी छावनी गुमानपुरा कोटा हाल पशुपति नाथ प्रताप नगर का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 पिस्टल, 2 कारतूस, 4 देशी कट्टा, 2 कारतूस, 5 मैग्जीन अलग अलग हथियार की, 8 राउण्ड, 12 बोर, 2 राउण्ड 9 एमएम और एक
कार बरामद की हैं।
कोटा गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी-
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि महेन्द्र कुमार मेघवाल गुमानपुरा कोटा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। जिसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन मामले हथियार तस्करी, पुलिस कस्टडी से भगाने में सहयोग, लूट, डकैती, चोरी आदि गंभीर धाराओं में पंजीबद्ध हैं। साथ ही तथा मध्यप्रदेश के इन्दौर सदर थाने में भी आरोपी के खिलाफ हथियार
तस्करी का प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी हथियार मध्यप्रदेश और दिल्ली से अवैध हथियार स्वयं की कार में छिपाकर लाता है जिनकों अपने परिचितों और बदमाशों को व्हाट्सअप के जरिए फोटो भेजकर बेचान कर देता हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह काफी समय से फरार चल रहा था। और जयपुर में रहकर फरारी काट रहा था। यहां रहकर मध्यप्रदेश और
दिल्ली से हथियार लेकर राजस्थान में अपने परिचितों और बदमाशों को सप्लाई कर रहा था। इस पूरे मामले में थानाप्रभारी पुरुषोतम महरिया, स्पेशल टीम जयपुर पूर्व के पुलिस निरीक्षक पन्नालाल, एसआई मुकेश कुमावत, एएसआई सुखवीर सिंह और हैड कांस्टेबल अशोक पूनिया कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।
Published on:
22 Sept 2020 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
