30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल से पाक महिला हैंडलर के संपर्क में था सेना का जवान

- कोर्ट ने दिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jul 28, 2022

दो साल से पाक महिला हैण्डलरों के संपर्क में था सेना का जवान

दो साल से पाक महिला हैण्डलरों के संपर्क में था सेना का जवान

पाक खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलरों के हनी ट्रैप एवं पैसों के प्रलोभन में आकर जयपुर में अपनी रेजिमेंट के गोपनीय दस्तावेज एवं युद्ध अभ्यास के वीडियो भेज रहा था। पुलिस ने इस मामले में बागुंडा पश्चिम बंगाल निवासी भारतीय सेना के जवान शांतिमोय राणा को स्टेट इंटेलिजेंस की टीम ने मंगलवार को मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर प्रथम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। इंटेलीजेंस अब पकड़े गए सेना के जवान से पूछताछ कर रही हैं।
दो साल से सोशल मीडिया के मार्फत पाक महिला एजेंट के संपर्क में था
डीजीपी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी जवान से अब तक किए गए अनुसंधान में पता चला है कि आरोपी करीब पिछले दो साल से पाक महिला हैंडलरों से कई व्हाट्सएप नंबरों एवं टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क में था। आरोपी जवान अपने निजी आवश्यकताओं के लिए भारतीय सेना की सामरिक दृष्टि से संवेदनशील एवं गोपनीय सूचनाएं भेजने की एवज में धनराशि प्राप्त कर रहा था। पाक महिला एजेंट को भारतीय नंबर उपलब्ध कराने एवं जवान के खाते में रकम ट्रांसफर करने वाले संदिग्धों की तलाश डीजीपी मिश्रा ने बताया कि आरोपी के बैंक अकाउंट रिकॉर्ड में धनराशि प्राप्त होने की पुष्टि हुई है। पाक महिला हैण्डलरों के इशारे पर आरोपी के खाते में धनराशि भेजने वाले तथा भारतीय मोबाइल नंबरों से पाक महिला हैण्डलरों को व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम डाउनलोड करवाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में गहन अनुसंधान कर उन संदिग्ध व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा हैं।