
जयपुर। जयपुर और टोंक जिले के अभ्यर्थियों के लिए रविवार 3 दिसंबर से 14 दिसंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन सीआईएसएफ ग्राउंड के स्थान पर विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में होगा। भर्ती के लिए करीब 45 हजार युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिला प्रशासन ने सेना भर्ती रैली के निदेशक कर्नल विक्रम सिंह पठानिया तथा पुलिस, प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर ने दौड़ के लिए तैयार ट्रेक, फिज़ीकल टेस्ट के साथ आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। इसी के साथ भर्ती स्थल पर फायर बिग्रेड एवं एम्बुलेंस के साथ स्टेडियम परिसर की साफ सफाई, बैरीकेटस लगाए गए हैं।
रविवार को जयपुर जिले के जमवारामगढ,विराटनगर एवं बस्सी के अभ्यर्थियों की भर्ती का कार्यक्रम रखा गया है। आमेर, दूदू, चाकसू, कोटखावदा एवं मौजमाबाद के अभ्यर्थियों के लिए 4 दिसम्बर, जयपुर सांगानेर एवं किशनगढ़ रेनवाल के लिए 5 दिसम्बर, चौमू, फागी एवं आरटी-जेसीओ के लिए 6 दिसम्बर, फुलेरा, सांभर, शाहपुरा एवं आउटसाइडर के लिए 7 दिसम्बर, कोटपूतली के लिए 8 दिसम्बर तथा टोंक जिले व तहसील के लिए 9 दिसम्बर को भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। मेडिकल जांच एवं दस्तावेजों से संबंधित प्रक्रिया 10 से 14 दिसम्बर के बीच होगी।
आपको बता दें कि जयपुर में आगामी 3 से 14 दिसम्बर तक जयपुर एवं टोंक जिले के अभ्यर्थियों के लिए होने वाली सेना भर्ती रैली के संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। श्री महाजन ने बैठक में पुलिस व प्रशासन सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को रैली के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सेना भर्ती रैली के निदेशक कर्नल विक्रम सिंह पठानिया ने बताया कि पारदर्शी प्रक्रिया के तहत रैली का आयोजन करते हुए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे एजेन्ट या किसी ठग के झांसे में न आए। उन्होंने बैठक में बताया कि राज्य में आयोजित गत भर्ती रैलियों के दौरान कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अवैध रूप से एक से अधिक स्थानों से मूल निवास प्रमाण-पत्र बना लिये जाने के प्रकरण चिन्हित किये गये, उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए संबंधित जिलों को लिखा जा रहा है।
Published on:
02 Dec 2017 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
