
तिरुपति बालाजी की तर्ज पर होगी खाटूश्यामजी में व्यवस्था
जयपुर। सीकर खाटूश्यामजी का मंदिर (Temple of Sikar Khatushyamji) तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) की तर्ज पर विकसित होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जिला कलक्टर के निर्देश पर सीकर के अधिकारियों का दल ने तिरूपति बालाजी मंदिर का दौर कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। अब अधिकारियों की टीम ने जिला प्रशासन को नवाचारों को लेकर रिपोर्ट दी है। दल के अनुसार श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सतर्कता की दृष्टि से तिरुपति में आने वाले प्रत्येक श्रृद्धालु की व्यक्तिगत एवं लगेज की स्क्रीनिंग होती है।
उन्होंने बताया कि तिरुपति बालाजी में ऑनलाइन पंजीयन, सामान्य दर्शन, वीआईपी दर्शन, डोनेशन दर्शन, दर्शनों में श्रद्धालुओं की फोटो स्कैन आदि की व्यवस्था रहती है। इससे मंदिर क्षेत्र में किसी भी समय उपस्थित श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में मंदिर तथा स्थानीय प्रशासन को जानकारी रहती है। इस व्यवस्था को खाटूधाम में लागू किया जाएगा। दल में जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, एसीपी मुकेश गाड़ोदिया आदि शामिल रहे।
Published on:
05 Feb 2023 12:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
