8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तिरुपति बालाजी की तर्ज पर होगी खाटूश्यामजी में व्यवस्था

सीकर खाटूश्यामजी का मंदिर तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर विकसित होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जिला कलक्टर के निर्देश पर सीकर के अधिकारियों का दल ने तिरूपति बालाजी मंदिर का दौर कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। अब अधिकारियों की टीम ने जिला प्रशासन को नवाचारों को लेकर रिपोर्ट दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
तिरुपति बालाजी की तर्ज पर होगी खाटूश्यामजी में व्यवस्था

तिरुपति बालाजी की तर्ज पर होगी खाटूश्यामजी में व्यवस्था

जयपुर। सीकर खाटूश्यामजी का मंदिर (Temple of Sikar Khatushyamji) तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) की तर्ज पर विकसित होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जिला कलक्टर के निर्देश पर सीकर के अधिकारियों का दल ने तिरूपति बालाजी मंदिर का दौर कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। अब अधिकारियों की टीम ने जिला प्रशासन को नवाचारों को लेकर रिपोर्ट दी है। दल के अनुसार श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सतर्कता की दृष्टि से तिरुपति में आने वाले प्रत्येक श्रृद्धालु की व्यक्तिगत एवं लगेज की स्क्रीनिंग होती है।

उन्होंने बताया कि तिरुपति बालाजी में ऑनलाइन पंजीयन, सामान्य दर्शन, वीआईपी दर्शन, डोनेशन दर्शन, दर्शनों में श्रद्धालुओं की फोटो स्कैन आदि की व्यवस्था रहती है। इससे मंदिर क्षेत्र में किसी भी समय उपस्थित श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में मंदिर तथा स्थानीय प्रशासन को जानकारी रहती है। इस व्यवस्था को खाटूधाम में लागू किया जाएगा। दल में जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, एसीपी मुकेश गाड़ोदिया आदि शामिल रहे।