13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arrest : बहरोड़ सदर पुलिस थाने की कार्रवाई: मंथली माफिया पर दबिश

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में शराब व्यवसायी से मंथली व ठेके में हिस्सेदारी की मांग कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को बहरोड़ सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धर दबोचा है। मामला थाना बहरोड़ सदर क्षेत्र का है जहां शराब व्यवसायी को धमकाने की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Apr 21, 2025

- शराब ठेकेदार से मंथली वसूलने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में शराब व्यवसायी से मंथली व ठेके में हिस्सेदारी की मांग कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को बहरोड़ सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धर दबोचा है। मामला थाना बहरोड़ सदर क्षेत्र का है जहां शराब व्यवसायी को धमकाने की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वारदात और वरिष्ठ अफसरों की निगरानी में कार्रवाई

गोलावास निवासी शराब ठेकेदार सुनिल कुमार यादव को बीते दिनों कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मंथली वसूली और ठेके में जबरन हिस्सेदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन व एएसपी शालिनी राज और डीएसपी कृतिका यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दबिश देकर आरोपी संदीप कुमार उर्फ चिड़ा पुत्र अशोक कुमार यादव (31वर्ष) निवासी जखराना पुलिस थाना बहरोड़ सदर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है और इस प्रकरण में अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।