
जयपुर
गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद से पुलिस ने अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को पकडा है जिनका हत्या में किसी न किसी तरह से कनेक्शन था। उनमें वे चार शूटर भी शामिल हैं जिन्होनें राजू ठेहट के घर के बाहर उसे 25 गोलियां मारी थीं। राजू की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश की पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है। ऐसे में एक और मुख्य आरोपी को जोधपुर की पुलिस ने दबोचा है। उसके पास से पुलिस ने कुछ हथियार और करीब तीन करोड़ रुपए की ड्रग्स भी बरामद की है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।
जोधपुर जिले की लोहावट थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम हनुमान उर्फ लादेन है। उसका लॉरेंस विश्नोई की 007 गैंग से जुड़ा होना सामने आया है। बताया जा रहा है कि राजू ठेहट की हत्या करने के लिए हथियार उपलब्ध कराने में लादेन का बड़ा हाथ है। उसने ये हथियार आरोपियों को उपलब्ध कराए थे और इसकी एवज में उसने मोटी रकम ली थी।
दरअसल यह पूरा एक्शन बीकानेर पुलिस ने जोधपुर पुलिस की मदद से किया है। जोधपुर पुलिस ने बताया कि हनुमान उर्फ लादेन की तलाश कि लिए बीकानेर पुलिस लोहावट आई थी और यहां से लादेन को अरेस्ट किया गया। वह भागने लगा तो जोधपुर पुलिस ने बीकानेर पुलिस की मदद की और उसके बाद लादेन को अरेस्ट कर बीकानेर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बीकानेर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जोधपुर पुलिस ने बताया कि लादेन लॉरेंस गैंग से जुड़ा है। जोधपुर के फलोदी, लोहावट और अन्य ग्रामीण इलाकों में कई बार बड़े गैंगस्टर फरारी काट चुुके हैं और इसमें ये लोकल बदमाश उनकी मदद करते हैं। लॉरेंस का भाई अनमोल जो अभी विदेश में है, वह भी यहां फरारी काट चुका है और लादेन ने उसकी मदद की थी। उसके बाद लादेन गैंग का सक्रिय मैंबर हो गया । इसके साथ ही वह एमडी जैसी ड्रग का पैडलर भी बन गया। उसके बाद से तीन किलो एमडी और एक गन के साथ ही एक जीप बरामद की गई है।
Published on:
17 Dec 2022 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
