सांगानेर थाना पुलिस ने किराए पर चौपहिया वाहन लेकर फर्जी दस्तावेज बनाकर गाड़ियां बेचने के मामले में शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो कार भी बरामद की है। आरोपी पूर्व में भी जयपुर शहर के थानों में धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि 16 मार्च को परिवादी कल्याणपुरा जाटान टोडारायसिंह हाल नारायण विहार सांगानेर निवासी संजय चौधरी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 20 मार्च को दिन में हमारे ऑफिस के मोबाइल पर फोन आया जिसमें बताया कि दो कार पांच दिन के लिए किराए पर चाहिए। यह कार सांगानेर पुलिया के नीचे देनी होगी। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम चांद रतन सोनी बताया। इस पर ऑफिस में काम करने वाले दीपक कुमार दोनों कार को सांगानेर पुलिया के नीचे लेकर आ गए तथा बुक करवाने वाला चांद रतन सोनी हमें मिल गया। उसकी आईडी आधार कार्ड, डीएल, पेन कार्ड की फोटचो प्रति प्राप्त कर दोनों कारों का रेन्टल फार्म भरवाकर शर्तों के मुताबिक दोनों कार उसको दे दी और हम लोग वापस ऑफिस आ गए।
यह भी पढ़ेः नेपाल में छिपा बैठा था लॉरेंस का गुर्गा, एक लाख रुपए का था इनाम
कार लेने की अवधि के बाद कर लिया मोबाइल बंद
पुलिस ने बताया कि पांच दिन पूरे होने के बाद चांद रतन सोनी से सम्पर्क किया तो वह पहले टाल मटोल करता रहा। इसके बाद उसने फोन बंद कर लिया। सम्पर्क नहीं होने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल सूरजमल, कांस्टेबल केदारमल, मुकेश और हरिराम की टीम गठित की। टीम ने जानकारी जुटाने के बाद आरोपी नया शहर बीकानेर निवासी चांद रतन सोनी (35) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से दो कार बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी चांद रतन सोनी के कब्जे से गाड़ियां बेचने संबंधी फर्जी दस्तावेज बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेः बहुचर्चित नर कंकाल ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, सभी आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
जेल भी जा चुका है आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बीकानरे से करीब 13 साल पहले जयपुर आ गया। फिर ज्यादा पैसे कमाने के लालच में ज्वैलरी का काम किया। जयपुर की नामी फर्म खण्डाका ज्वैलर्स के साथ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की जिसमें वह जेल गया। फिर जेल से छूटने के बाद नकली ज्वैलरी से धोखाधड़ी कर बजाज नगर, विधायकपुरी, मालवीय नगर जयपुर से ठगी के मामले में जेल जा चुका है। फिर 2023 में माह जनवरी में ऑनलाइन सांगानेर से दो कारें किराए पर बुक कर उन्हें ले जाकर फर्जी कागजात तैयार कर कोटा बूंदी में बेच दी।