15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है 30 साल का ये गैंगस्टर जिसने सांसद हनुमान बेनीवाल को मारने की धमकी दी. इस गैंग से जुड़ा है ये….

कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ की मौत के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल की हत्या करने की धमकी दी गई है। इस पर थाना डीडवाना पर मुकदमा दर्ज कर जांच थानाधिकारी खूनखुना बनवारी लाल को सौंपी गई।

2 min read
Google source verification
gangstar_photo_2022-12-12_08-20-14.jpg

जयपुर
सांसद हनुमान बेनीवाल को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के आरोपी रामदेव जाट, निवासी सुदरासन थाना मौलासर जिला नागौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से उक्त घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

Shootout : सीकर के बाद अब आज इस जिले में लॉरेंस गैंग की दहशत, पांच गोलियां मारी... सीसीटीवी में दिखे गैंगस्टर

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 7 दिसंबर को डीडवाना थाने के कॉन्स्टेबल रिछपाल ने थानाधिकारी राजेश कुमार को सूचना दी कि रामदेव, रामू नाम की फेसबुक आईडी से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ की मौत के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल की हत्या करने की धमकी दी गई है। इस पर थाना डीडवाना पर मुकदमा दर्ज कर जांच थानाधिकारी खूनखुना बनवारी लाल को सौंपी गई।

चौखट पर दूल्हे का नेगचार कर रही थी सासू मां, फिर खुशी के साथ मिला गम, पुलिस बुलानी पडी

थानाधिकारी खुनखुना बनवारी लाल मय टीम द्वारा तकनीकी साधनों का इस्तेमाल कर आरोपी की पहचान के बाद अभियुक्त रामदेव जाट को सांसद को सोशल मीडिया पर धमकी देने के आरोप में हैदराबाद के तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

प्रांरभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी का किसी भी गैंग से जुड़ा होना सामने नहीं आया है, लेकिन उससे हर संभव तरीकों से पूछताछ जाएगी। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि सांसद हनुमान बेनीवाल को धमकी देने के बाद से पुलिस उसे हर संभव तरीके से तलाश कर रही थी। अब आरोपी को चार दिन की रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने किसके कहने पर ये धमकी दी थी। आरोपी नागौर का ही रहने वाल है। उससे ये भी पूछताछ की जा रही है कि उसका सांसद बेनीवाल से क्या झगड़ा है....।