सांगानेर थाना पुलिस ने फैक्ट्रियों और शोरूम से रात को कपड़ा चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना सहित माल खरीदने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराया हुआ माल बरामद कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि 25 जुलाई को परिवादी आदर्श कॉलोनी बगरू निवासी मेघराज नामा ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उनके शोरूम में रात को एक ई रिक्शा और एक ऑटो से सवार होकर चार लोग आए और ताला तोड़कर कपड़ा चोरी करके ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार शर्मा, एसीपी रामनिवास विश्नोई और थानाधिकारी महेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दो आरोपियों को चिन्हित कर वारदात करने वाले बदायू यूपी निवासी बाबा खान और मुस्लीम खान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस मामले में फरार बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही थी।
इस तरह पकड़े आरोपी
पुलिस टीम ने फरार चल रहे बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने के बाद सरगना अलापुर बदायू उ.प्र निवासी बबलू खान और मानसरोवर पार्क दिल्ली निवासी विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराया हुआ कपड़ा बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों से चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश कर रही हैं।