
रात के समय अंधेरे में राहगीर का सामान लूटने वाले आरोपी को धर दबोचा
जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने रात के समय अंधेरे में राहगीर का सामान लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराया हुआ आईफोन बरामद कर लिया।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि 6 अगस्त को आशीष गोदारा ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 6 अगस्त को खाना खाकर वह रात 1.30 बजे उपासना बिल्डिंग परिसर में स्थित एचडीएफसी बैंक एटीएम से रुपए निकालकर श्याम नगर जाने के लिए टैक्सी का इंतजार कर रहा था। अजमेर पुलिया के पास परिवहन मार्ग की तरफ पैदल जा रहा था, तभी एक व्यक्ति ऩे उसके पास आकर जबरदस्ती उसका गला दबाया जिससे वह घबरा गया। जब उसने देखा तो तीन लड़के बाइक लेकर भाग रहे है। अंधेरा होने की वजह से वह उनका चेहरा नहीं देख पाया। बाइक से आए लड़के उसका आईफोन मोबाइल, पर्स और उसमें रखे रुपए और उसके गले से सोने की चेन तोड़ ले गए।
इस तरह पकड़ा आरोपी
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 25 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मोबाइल की डिटेल और लोकेशन निकलवाई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी नाहरी का नाका शास्त्री नगर निवासी विनय स्वामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से आईफोन बरामद कर लिया।
Published on:
10 Aug 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
