27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नव क्रमोन्नत 3810 उच्च माध्यमिक स्कूलों में कला संकाय स्वीकृत

राज्य में माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किए गए 3810 स्कूलों में कला संकाय शुरू होगा। शिक्षा विभाग ने इसका आदेश बुधवार को जारी कर दिया। इन स्कूलों में व्याख्याता पदों के लिए अलग से आदेश जारी होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 22, 2022

नव क्रमोन्नत 3810 उच्च माध्यमिक स्कूलों में कला संकाय स्वीकृत

नव क्रमोन्नत 3810 उच्च माध्यमिक स्कूलों में कला संकाय स्वीकृत

नव क्रमोन्नत 3810 उच्च माध्यमिक स्कूलों में कला संकाय स्वीकृत
जयपुर। राज्य में माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किए गए 3810 स्कूलों में कला संकाय शुरू होगा। शिक्षा विभाग ने इसका आदेश बुधवार को जारी कर दिया। इन स्कूलों में व्याख्याता पदों के लिए अलग से आदेश जारी होंगे। इधर क्रमोन्नत हुए सभी स्कूलों में कला संकाय शुरू करने का विरोध भी शुरू हुआ है। व्याख्याता पदोन्नति में नियम बदलाव की मांग कर रहे शिक्षकों का कहना है कि सभी विद्यालयों में कला संकाय खोलकर सरकार ने शिक्षकों के साथ छलावा किया है। पदोन्नति संघर्ष समिति के मुकेश मीणा नेे बताया कि इन स्कूलों में व्याख्याताओं के पदों में 11430 की बढ़ोतरी होगी लेकिन छह हजार पदों पर व्याख्याताओं की भर्ती जारी है। इससे व्याख्याताओं की कमी होगी। मीणा ने मांग की है कि सरकार पदोन्नति नियमों में शिथिलता देकर स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करे।

वेतन वृद्धि की मांग को शिक्षा संकुल में प्रदर्शन
जयपुर। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को शिक्षा संकुल में राजस्थान अस्थाई कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान संविदाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। कार्य बहिष्कार करने से शिक्षा विभाग के कार्यालयों में काम काज प्रभावित रहा। अस्थाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अविनाश ने कहा कि सालों से संविदाकर्मी केवल छह हजार रुपए मासिक वेतन पर काम कर रहे हैं। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में उनके लिए अब इतने कम वेतन में घर चलाना मुश्किल हो गया है इसलिए जरूरी है कि सरकार उनके वेतन में बढ़ोतरी करे यदि ऐसा नहीं किया जाता तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना होगा।