
अरुण जेटली (Arun Jaitley) का गुजरात (Gujarat) से खास नाता रहा
जयपुर।
पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत अरुण जेटली को आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर याद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी जेटली को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज एक ट्वीट कर श्रद्धांजलि संदेश में लिखा, 'भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धासुमन। स्व. जेटली ने गरिमा, मर्यादा, प्रखरता व सौम्यता से सबका दिल जीता तथा अपने सेवाभावी व्यक्तित्व के चलते हमेशा देश का नाम गर्व से ऊंचा किया।'
वहीं प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी स्वर्गीय जेटली को श्रद्धांजलि दी। अपने एक संदेश में डॉ पूनिया ने लिखा, 'भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, कुशल रणनीतिकार, प्रखर वक्ता व प्रख्यात अधिवक्ता एवं देश के पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री स्व.श्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।'
राजे-पूनिया के अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के अलावा भाजपा के तमाम सांसद-विधायक भी जेटली के व्यक्तित्व और कृतित्व को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं।
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन दो वर्ष पहले आज ही के दिन 24 अगस्त 2019 को हुआ था। इससे पहले उन्हें सांस फूलने की शिकायत के बाद गंभीर हालत में नई दिल्ली स्थित एम्स भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य नाज़ुक होने के चलते कुछ दिनों तक उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। लेकिन 24 अगस्त 2019 को 66 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।
Published on:
24 Aug 2021 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
