
जयपुर। UCC Issue: एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार देश पर जबरन यूसीसी थोपना चाहती है।
ओवैसी ने रविवार को रामलीला मैदान में जनसभा के दौरान कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड की देश में कोई जरूरत नहीं है। चूंकि यह देश विविधताओं वाला देश है, लेकिन केंद्र सरकार चुनावी फायदे के लिए यूसीसी लागू करने चाहती है, जिसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को यूसीसी पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और लॉ कमीशन में अपनी आपत्ति दर्ज करानी चाहिए।
वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रही है गहलोत सरकार :
ओवैसी ने कहा कि गहलोत सरकार के शासन में मस्जिदों पर हमले हो रहे हैं। अब खुद सरकार ही वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रही है इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। औवेसी ने कहा कि प्रदेश में 9 मुस्लिम विधायक हैं लेकिन कोई भी इस मुद्दे पर अपनी जुबान नहीं खोल रहा है।
ओवैसी से मिले गुढ़ा:
इससे पहले राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने ओवैसी से बंद कमरे में मुलाकात की। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इस मुलाकात के भी कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
Published on:
03 Jul 2023 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
