7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UCC इशू पर बोले ओवैसी, ‘जबरन थोपना चाहती है मोदी सरकार’

UCC Issue: एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jul 03, 2023

photo_2023-07-03_11-48-45.jpg

जयपुर। UCC Issue: एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार देश पर जबरन यूसीसी थोपना चाहती है।


यह भी पढ़ें : कोटा में राजे का शक्ति प्रदर्शन, आयोजकों का दावा हुआ फेल, 5 विधायक और 1 सांसद ही पहुंचे

ओवैसी ने रविवार को रामलीला मैदान में जनसभा के दौरान कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड की देश में कोई जरूरत नहीं है। चूंकि यह देश विविधताओं वाला देश है, लेकिन केंद्र सरकार चुनावी फायदे के लिए यूसीसी लागू करने चाहती है, जिसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को यूसीसी पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और लॉ कमीशन में अपनी आपत्ति दर्ज करानी चाहिए।


यह भी पढ़ें : SMS हॉस्पिटल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख की ठगी, गिरोह का सरगना गिरफ्तार

वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रही है गहलोत सरकार :
ओवैसी ने कहा कि गहलोत सरकार के शासन में मस्जिदों पर हमले हो रहे हैं। अब खुद सरकार ही वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रही है इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। औवेसी ने कहा कि प्रदेश में 9 मुस्लिम विधायक हैं लेकिन कोई भी इस मुद्दे पर अपनी जुबान नहीं खोल रहा है।

ओवैसी से मिले गुढ़ा:
इससे पहले राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने ओवैसी से बंद कमरे में मुलाकात की। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इस मुलाकात के भी कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।