
जयपुर। एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी 2 जुलाई को जयपुर में बड़ी जनसभा करके चुनावी शंखनाद करेंगे। कर्बला मैदान में होने वाली जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। रैली में जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, नागौर से लोगों के जयपुर आने की बात कही जा रही है। रैली को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। हालांकि ओवैसी पहले भी कई जिलों में जाकर जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं कर चुके हैं।
प्रदेश कार्यकारिणी की भी होगी घोषणा
पार्टी नेताओं का कहना है कि जनसभा के दौरान ओवैसी प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की घोषणा भी करेंगे। वहीं कई अन्य दलों के कार्यकर्ता भी पार्टी जॉइन करेंगे। इधर ओवैसी की प्रदेश में सक्रियता से कांग्रेस नेताओं की बेचैनी बढ़ी हुई है। कांग्रेस नेताओं को अंदेशा है कि ओवैसी कांग्रेस के परंपरागत मतदाताओं में सेंधमारी कर सकते हैं और उसका नुकसान कांग्रेस को सकता है। एआईएमआईएम की नजर प्रदेश की अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर है। पार्टी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जिनमें अल्पसंख्यक और आदिवासी बाहुल्य सीट हैं।
इन अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर नजर
प्रदेश में अल्पसंख्यक बाहुल्य विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो आदर्श नगर, किशनपोल, हवामहल, टोंक, सवाई माधोपुर, धौलपुर, पुष्कर, मसूदा, अजमेर शहर, तिजारा, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, कामां, नगर, बीकानेर पूर्व, सरदार शहर, सूरसागर, शिव, पोकरण, मकराना, चूरू, फतेहपुर, धौलपुर, नागौर, मकराना, डीडवाना, मंडावा, नवलगढ़, नागौर, झंझुनूं, सीकर, दातारामगढ़ जैसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां लगातार औवेसी और उनकी पार्टी के समर्थक जनसंपर्क कर रहे हैं।
Published on:
17 Jun 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
