
वृद्धि योग में गुप्त नवरात्र शुरू, 9 दिन तक इन दस महाविद्याओं की पूजा-अर्चना लेकर आएगी सुख-समृद्धि
जयपुर। आषाढ़ शुक्ल द्वितीया युक्त प्रतिपदा पर सोमवार को वृद्धि योग के बीच आषाढ़ गुप्त नवरात्र शुरू हुए। घट स्थापना कर लोगों ने साधना शुरू की। सोमवार को वृद्धि योग मध्यरात्रि बाद रात 1 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। घट स्थापना के साथ अब गुप्त नवरात्र में 9 दिन तक दस महाविद्याओं की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। तंत्र—मंत्र सीखने वाले साधकों के लिए गुप्त नवरात्र बेहद खास माने जाते है। 28 जून तक गुप्त नवरात्र चलेंगे।
ज्योतिषाचार्य नरोत्तम पुजारी ने बताया कि चैत्र और शारदीय नवरात्र के अलावा दो गुप्त नवरात्र भी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। एक गुप्त नवरात्र माघ और दूसरा गुप्त नवरात्र आषाढ़ माह में आता है। आषाढ़ गुप्त नवरात्र आज से वृद्धि योग में शुरू हुए, वृद्धि योग में कोई भी काम फल में वृद्धि दायक होता है। गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है।
10 दस महाविद्याओं की पूजा
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि गुप्त नवरात्र में 10 दस महाविद्याओं की पूजा की जाती है। दस महाविद्याएं मां दुर्गा का ही रूप हैं। ये दस महाविद्याएं मां काली, मां तारा, मां त्रिपुर, मां भुनेश्वरी, मां छिन्नमस्तिके, मां त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, मां बगलामुखी, मां मातंगी और मां कमला हैं। गुप्त नवरात्र में तंत्र साधना की जाती है, जिसे बहुत कठिन माना जाता है। तंत्र विद्या में इन 10 महाविद्याओं का विशेष महत्व होता है। इन 10 विद्याओं की साधना और उपासना से विशेष फल की प्राप्ति होती है। तंत्र-मंत्र सीखने वाले साधकों के लिए गुप्त नवरात्र बेहद खास होती है।
कब किसकी पूजा
19 जून : घट स्थापना, मां शैलपुत्री पूजा
20 जून : ब्रह्मचारिणी पूजा
21 जून : चन्द्रघण्टा पूजा
22 जून : कूष्माण्डा पूजा
23 जून : स्कन्दमाता पूजा
24 जून : कात्यायनी पूजा
25 जून : कालरात्रि पूजा
26 जून : दुर्गाअष्टमी, महागौरी पूजा
27 जून : सिद्धिदात्री पूजा
28 जून : नवरात्र पारण
Published on:
19 Jun 2023 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
