17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रिमंडल फेरबदल से पायलट खेमा भी खुश, नेता बोले हमारी मांगें पूरी हुई

राजस्थान की गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल हो गया है। इस फेरबदल के बाद पायलट गुट के विधायकों ने खुशी जताई है। गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल रमेश चंद मीणा और मुरारी लाल मीणा ने भी मंत्रिमंडल फेरबदल को संतुलित बताया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 21, 2021

मंत्रिमंडल फेरबदल से पायलट खेमा भी खुश, नेता बोले हमारी मांगें पूरी हुई

मंत्रिमंडल फेरबदल से पायलट खेमा भी खुश, नेता बोले हमारी मांगें पूरी हुई

जयपुर।

राजस्थान की गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल हो गया है। इस फेरबदल के बाद पायलट गुट के विधायकों ने खुशी जताई है। गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल रमेश चंद मीणा और मुरारी लाल मीणा ने भी मंत्रिमंडल फेरबदल को संतुलित बताया है।

रमेश मीणा ने कहा कि आलाकमान ने हमारी जो मांगें थी, उन्हें पूरा कर दिया है। दलित, एसटी वर्ग को पूरी तवज्जो दी गई है। अब हम मिलकर 2023 के चुनाव में उतरेंगे और एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। उन वादों को भी पूरा किया जाएगा जो हमने अपने अपने क्षेत्र की जनता से किए थे। मीणा ने कहा कि भाजपा नेताओं का काम ही आरोप लगाना है, लेकिन आज कांग्रेस एकजुट है।

पुनर्गठन ठीक हुआ है-मुरारी

मुरारीलाल मीणा ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई, उसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करूंगा। जनता से जो वादा किया उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के काम से खाफी खुश है। मीणा ने कहा कि सबकुछ मिले, यह संभव नहीं है, लेकिन इस बार मंत्रिमंडल पुनर्गठन सही हुआ है। बड़ी पार्टी है, लोग भी ज्यादा हैं. उनकी अपेक्षाएं भी हैं।

पद के लिए इस्तीफा नहीं दिया था-हेमाराम

कैबिनेट मंत्री बने हेमाराम चौधरी ने कहा कि मैंने मंत्री पद की लालसा में विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा नहीं दिया था। ना ही मैंने मंत्री पद मांगा था, लेकिन अब पार्टी ने जो जिम्मेदारी सरकार में दी है उसे पूरी ईमानदारी से निभाउंगा। कांग्रेस आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद अब राजस्थान कांग्रेस के नेताओं में किसी प्रकार का कोई मनभेद या मतभेद नहीं है। साल 2023 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतकर प्रदेश में वापस सरकार बनाएगी।