
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) सरकार पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस पार्टी और नेशनल हेराल्ड की 661 करोड़ रुपए की संपत्ति को क़ब्ज़े में लेने की करवाई कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की मंशा ऐसे प्रयासों से धीरे-धीरे कांग्रेस को आर्थिक रूप से अक्षम बना देने की है।
गहलोत ने मंगलवार को पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास एवं देश के अन्य जगहों पर ईडी की छापेमारी के बाद अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के जरिए कांग्रेस के बैंक खातों को सील कर ऐसा प्रयास किया गया था। पहले आईटी और अब ईडी की यह कार्रवाई निंदनीय है। नेशनल हेराल्ड केस को अब पांच साल से भी अधिक का समय हो गया है।
यह वीडियो भी देखें
उन्होंने कहा कि ईडी कांग्रेस के खिलाफ तो गैर-कानूनी रूप से कार्रवाई कर रही है। भाजपा को मिले इलेक्टोरल बॉन्ड्स में साफ तौर पर कंपनियों से अवैध वसूली के सबूत मिले, लेकिन ईडी ने किसी भाजपा नेता को एक नोटिस तक नहीं दिया। इसी प्रकार रॉबर्ट वाड्रा को बार-बार पूछताछ के लिए बुलाकर मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक जन आंदोलन की पार्टी है। ऐसी कार्रवाइयों से भाजपा सरकार और ईडी हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकती।
Updated on:
17 Apr 2025 01:52 pm
Published on:
15 Apr 2025 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
