
Khalnayak : राजेंद्र राठौड़ ने अशोक गहलोत को बताया 'खलनायक', बोले तीन साल में हुआ 'प्रदेश का बंटाधार'
जयपुर।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विकास के खलनायक की भूमिका में रहे और राजस्थान का बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने कुशासन के 36 माह में सरकार के पास विफल कानून व्यवस्था, पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक वैट व महंगी बिजली, कोरोना कुप्रबंधन, पेपर लीक प्रकरण, भ्रष्टाचार सहित अन्य ऐसी कई उपलब्धियां है, जिनके चलते जनता आंसू बहाने को मजबूर है।
राठौड़ ने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर आमजन भयभीत है, ऐसी विकट परिस्थिति में भी राज्य के मुखिया अशोक गहलोत सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल करते हुए पहले ''महंगाई हटाओ रैली'' में भीड़ जुटाने में व्यस्त रहे और अब 3 वर्ष के 'कुशासन को सुशासन' दिखाते हुए जश्न मनाने के लिए लालायित व उत्सुक है, यह आश्चर्यजनक है। कांग्रेस का जन घोषणा पत्र भी झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है। सरकार ने जन-घोषणा पत्र में किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं की सुरक्षा, संविदाकर्मियों के नियमितिकरणऔर 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने जैसे कुल 501 लोक-लुभावने व खोखले वादे किए थे। मगर आधे से ज्यादा घोषणाएं आज भी अधूरी हैं। 3 वर्ष के दौरान दूरबीन से भी देखने पर विकास दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।
केवल 0.5 फीसदी ज्यादा मत मिले थे
राठौड़ ने कहा कि महज 0.5 फीसदी अधिक मत लेकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के पास अब महज 24 माह शेष हैं जिसमें भी अंत के 6 माह चुनाव में बीत जाएंगे। इन 3 सालों में सरकार ने विकास कार्यों की कोई नींव रखी और आगामी कार्यकाल के विकास का कोई रोडमैप सरकार के पास है।
भ्रष्टाचार का तांडव मच रहा है
राठौड़ ने कहा कि 3 वर्ष के कालखंड में राजस्थान में भ्रष्टाचार का खुला तांडव मच रहा है। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट भी राजस्थान के सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर मुहर लगा रही है। शिक्षक सम्मान समारोह में भी शिक्षकों ने सरकार के मुखिया के समक्ष ट्रांसफर के लिए रिश्वत देने की बात एकस्वर में कही। कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार की जड़े अंदर तक है।
Published on:
17 Dec 2021 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
