
अब ज्योति मिर्धा के चचेरे भाई तेजपाल कांग्रेस से सस्पेंड, हनुमान बेनीवाल ने जड़े थे ये गंभीर आरोप
[typography_font:14pt]मम्मी भी जुटी प्रचार में
[typography_font:14pt]पूर्व सीएम अशोक गहलोत की पोती और कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत की बेटी काश्विनी गहलोत अपनी मम्मी हिमांशी गहलोत के साथ जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं। हिमांशी-काश्विनी साथ मिलकर वैभव गहलोत के लिए वोट अपील कर रहे हैं।
[typography_font:14pt]नामांकन के दौरान भी आया था वीडियो
[typography_font:14pt]वैसे काश्विनी गहलोत किसी चुनाव कार्यक्रम के दौरान पहली बार वोट अपील कर रहीं हैं ऐसा नहीं है। कुछ दिन पहले ही वे पिता वैभव गहलोत के बतौर जालोर-सिरोही लोकसभा प्रत्याशी नामांकन सभा में शामिल होने की अपील करती एक वीडियो में दिखाई दीं थीं। उससे भी पहले काश्विनी पिता वैभव के जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान के समय और दादा अशोक गहलोत के विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रचार अभियान में जुटी दिखाई दीं थीं।
[typography_font:14pt]यह भी पढ़ें : अब 'साली' ज्योति मिर्धा को हराने उतरेंगे 'जीजा' दीपेंद्र हुड्डा, हनुमान बेनीवाल का करेंगे सपोर्ट
[typography_font:14pt]भाजपा के लुम्बाराम से है मुकाबला
[typography_font:14pt;" >जालोर-सिरोही सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी से है। लुंबाराम पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में हैं, जबकि वैभव इससे पहले 2019 में जोधपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। तब उन्हें जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे गजेंद्र सिंह शेखावत से हार का सामना करना पड़ा था।
Published on:
09 Apr 2024 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
