
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने इशारों-इशारों में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री का चेहरा बताते हुए नई बहस छेड़ दी है। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद जो पार्टी की परंपरा है उसी के मुताबिक सीएम घोषित होगा।
पवन खेड़ा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम फेस के सवाल पर कहा कि जहां पर मुख्यमंत्री बैठे होते हैं वहां पर इस तरह के सवाल नहीं होते हैं, जब पार्टी विपक्ष में होती है तब मुख्यमंत्री कौन होगा इस तरह के सवाल होते हैं, पवन खेड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चेहरा सबके सामने है, वो सबसे पॉपुलर नेता है हमारे नेता हैं। इसलिए मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा ऐसे सवाल नहीं होने चाहिए।
राजस्थान में इस बार रिवाज टूटेगा
पवन खेड़ा ने प्रदेश में सरकार रिपीट होने को लेकर कहा कि जब लोगों की आंखों में संतुष्टि के भाव दिखते हैं, सरकार ने एक से बढ़कर एक स्कीम चलाई हुई है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है, योजनाओं को देखकर लोगों में भरोसा बनता है तो निश्चित तौर पर राजस्थान में सरकार रिपीट होगी और इस बार रिवाज टूटेगा।
मैं उदयपुर से चुनाव नहीं लडूंगा
पवन खेड़ा ने उदयपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें को खारिज करते हुए कहा कि वो उदयपुर के ही रहने वाले हैं लेकिन वे कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी हुई है उसे निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि उदयपुर में जो कार्यकर्ता 15-20 साल से मेहनत कर रहे हैं उन्हें टिकट मिलना चाहिए उस पर मेरा हक नहीं बनता है।
देश को प्रचार मंत्री नहीं चाहिए
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि जहां-जहां भी चुनाव होते हैं, प्रधानमंत्री मोदी वहां पर प्रचार करने और वोट मांगने पहुंच जाते हैं। मणिपुर पिछले 3 महीने से जल रहा है, जब मणिपुर में चुनाव होंगे तब प्रधानमंत्री वहां पर वोट मांगने जाएंगे क्या? जब किसी प्रदेश में मुसीबत आती है तो प्रधानमंत्री अपना मुंह और आंख बंद कर लेते हैं> देश को एक जिम्मेदार प्रधानमंत्री चाहिए, प्रचार मंत्री नहीं।
पवन खेड़ा ने कहा कि संसद में मणिपुर को लेकर चल रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री हंसी-ठिठोली कर रहे थे, मणिपुर में महिलाओं की इज्जत तार-तार हो रही थी और प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के नेता सदन में हंसी मजाक कर रहे थे। इस तरह का आचरण शोभा नहीं देता है।
भाजपा नेताओं को एनसीआरबी का डेटा पढ़ना चाहिए
खेड़ा ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों के सवाल पर कहा कि भाजपा को एनसीआरबी का डेटा पढ़ना चाहिए, जो बताता है कि भाजपा शासित राज्यों में अपराध किस तरह से बढ़ रहे हैं। अशोक गहलोत की सरकार में जब भी कोई वारदात हुई है तो तुरंत उस पर एक्शन लिया गया है, हम इनकी तरह नहीं है कि कठुआ,उन्नाव और हाथरस में ब्लात्कार करने वाले आरोपियों के साथ ही खड़े हो जाएं।
छात्र संघ चुनाव से कानून व्यवस्था चरमराने का डर
इधर राजस्थान में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के चलते जिस तरह से कानून व्यवस्था चरमरा रही थी उसे देखते हुए सरकार ने जो कदम उठाया है वो परिपक्व है। खेड़ा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग बलात्कार जैसे मामलों में शामिल हैं, उन्हें सरकार पर सवाल खड़े करने का कोई हक नहीं है।
वीडियो देखेंः- बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे CM Ashok Gehlot, Jaipur में युवाओं के सामने किया बड़ा खुलासा
Published on:
14 Aug 2023 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
