22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत तय करेंगे राजस्थान का सीएम, ‘एक व्यक्ति एक पद’ ने बिगाड़ा सत्ता का गणित

कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद का चुनाव होना है जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। गहलोत पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे हैं और संभावना है कि गहलोत के चुने जाने पर पार्टी राजस्थान में एक नया मुख्यमंत्री नियुक्त करेगी। गहलोत राहुल से अध्यक्ष बनने का अनुरोध कर चुके है लेकिन बात बनी नहीं है।

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot_and_rahu_gandhi.png

,,

कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद का चुनाव होना है जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। गहलोत पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे हैं और संभावना है कि गहलोत के चुने जाने पर पार्टी राजस्थान में एक नया मुख्यमंत्री नियुक्त करेगी। गहलोत राहुल से अध्यक्ष बनने का अनुरोध कर चुके है लेकिन बात बनी नहीं है। हम आपको बता दें कि राहुल गांधी ने जब 2019 में पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया था तो उन्होंने कहा था कि ना तो वो अध्यक्ष बनेंगे और ना ही गांधी परिवार का कोई सदस्य अध्यक्ष बनेगा।

ये भी पढें : राजस्थान नहीं छोड़ेंगे गहलोत, दिल्ली दरबार को बताएंगे कांग्रेस को मजबूत करने का फार्मूला

राहुल गांधी अध्यक्ष क्यों नही बनना चाहते?

ऐसा नहीं कि गहलोत अकेले है जो चाहते है राहुल अध्यक्ष पद की कमान संभालें, कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा है कि वो राहुल गांधी से अनुरोध करेंगे कि वो पार्टी की ज़िम्मेदारी संभाल लें। 2019 में राहुल गांधी ने अपनी इस्तीफ़े में ये बात लिखी थी कि वो चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को किसी भी तरह प्रभावित नहीं करे। तो बड़ा सवाल ये है कि एक तरफ़ राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं तो फिर कांग्रेस अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी संभालने से क्यों बच रहे हैं?

राहुल के फैसले से गहलोत की परेशानी बढ़ी

राजनीतिक पंडित ये मानते है कि कांग्रेस पार्टी में अशोक गहलोत की स्थिति बेहतर है अगर वो चुनाव जीत जाते हैं तो फिर राहुल गांधी ही पीछे से पार्टी चलाएंगे । राहुल का साफ मानना है कि वो उदयपुर चिंतन शिविर में ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के फैसले के साथ खड़े रहेंगे। राहुल ने कहा है कि जो कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष बनता है, उन्हें याद रखना चाहिए कि वह विचारों के एक समूह, विश्वास की एक व्यवस्था और भारत के एक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं।

गहलोत तय करेंगे राजस्थान का सीएम

सीएम गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते है तो फिर राजस्थान की राजनीति में बदलाव तय माना जा रहा है।हालांकि, वह राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने से हिचक रहे हैं। लेकिन प्रदेश का सीएम कौन बनेगा इसका निर्णय भी गहलोत लेंगे। गहलोत सचिन पायलट को राजस्थान की कमान सौंपने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम अपने वफादार शिक्षामंत्री बीडी कल्ला, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और रघु शर्मा पर दांव खेल सकते हैं। जातीय समीकरणों को लिहाज से गहलोत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर भी दांव खेल सकते हैं।