
एशियन ग्रेनिटो का लाभ 57 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली. एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीआइएल) ने सितंबर 2020 को समाप्त दूसरी तिमाही में वित्तीय प्रदर्शन की सूचना दी है। कंपनी ने 2020-21 की दूसरी तिमाही के दौरान 19.8 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि के 12.6 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ से 57 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 के दूसरी तिमाही के लिए 41.8 करोड़ का एबिटा और 344.3 करोड की शुद्ध बिक्री की सूचना दी है। एजीआइएल के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने कहा कि यह चुनौतियों का सामना करने, प्रभावी रणनीति तैयार करने और दृढ़ संकल्प के साथ मार्च करने से संभव हुआ है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार को मजबूत करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, कंपनी ने सिरेमिक टाइल्स और सैनिटरीवेयर के लिए भारत का केंद्र मोरबी में 15,000 वर्ग फुट का एजीएल एक्सपोर्ट हाउस शुरू किया है। यह कंपनी के बेहतर अंतरराष्ट्रीय संचालन के दृष्टिकोण के लिए महत्वपूर्ण होगा। यह हमारे व्यापार भागीदारों के लिए, सभी डिजाइनों और आकारों में सैनिटरीवेयर, बाथवेयर और टाइल्स की पूरी श्रृंखला का निर्माण करेगा।
Published on:
13 Nov 2020 12:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
