22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर हैरिटेज डिप्टी मेयर चुनावः असलम फारुकी बनें कांग्रेस प्रत्याशी, भाजपा ने भी उतारा उम्मीदवार

रिटेज में भाजपा प्रत्याशी उतारने से दिलचस्प हुआ डिप्टी मेयर का चुनाव, उपमहापौर के लिए रात देर रात चला बैठकों का दौरान नहीं बन पाई थी सहमति, असलम फारुकी , उमर दराज, आयशा सिद्दीकी और राबिया गुडएज के नामों पर मंथन, उमर दराज की राह में रोड़ा बने विधायक रफीक खान

2 min read
Google source verification
jaipur heritage mayor

jaipur heritage mayor

जयपुर। हेरिटेज नगर निगम में महापौर पद पर कब्जा जमाने के बाद अब उपमहापौर के चुनाव की बारी है। भाजपा ने जहां जयपुर ग्रेटर और जयपुर हैरिटेज में उपमहापौर के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है तो वहीं कांग्रेस ने केवल हैरिटेज में अपना उम्मीदवार उतारा है।

हैरिटेज में जहां कांग्रेस ने तीसरी बार पार्षद चुनकर आए असलम फारुकी को उपमहापौर का प्रत्याशी बनाया है तो भाजपा ने कांग्रेस के अल्पसंख्यक उम्मीदवार के सामने दलित कार्ड खेला है। भाजपा ने हैरिटेज में महेंद्र ढलेत को प्रत्याशी बनाया है, इसी तरह भाजपा ने जयपुर ग्रेटर में पुनीत कर्णावत को डिप्टी मेयर का उम्मीदवार बनाया है।

हैरिटेज में कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं, सबसे पहले कांग्रेस के उपमहापौर के प्रत्याशी असलम फारुकी ने नामांकन दाखिल किया। वहीं डिप्टी मेयर प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज होकर पार्षद उमर दराज मुख्यालय से रवाना हो गए।
माना जा रहा है कि उमर दराज की नाराजगी उपमहापौर चुनाव में कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है।

वोटिंग से चुना जाएगा डिप्टी मेयर
वहीं भाजपा की ओर से हैरिटेज में डिप्टी मेयर का प्रत्याशी उतारने के बाद अब तय हो गया है कि हैरिटेज का पहला डिप्टी मेयर वोटिंग के जरिए चुना जाएगा। नामांकन के बाद भाजपा और कांग्रेस के पार्षद अपने-अपने प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे।

देर रात नहीं बन पाई सहमति
जयपुर हेरिटेज में कांग्रेस ने उप महापौर का पद अल्पसंख्यक वर्ग को देने की घोषणा कर रखी है। हालांकि उपमहापौर पद के लिए असलम फारुकी, उमर दराज, आयशा सिद्दीकी और राबिया गुडएज के नाम मंथन चल रहा है, लेकिन जय बाग रिसोर्ट में देर रात एक बजे तक चली बैठकों के बाद भी किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी।

जिसके बाद आज सुबह 10 बजे सभी चारों दावेदारों को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर लाया गया जहां असलम फारुकी के नाम पर मुहर लग गई। बताया जाता है कि असलम फारुकी को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाने में महेश जोशी की चली है हालांकि देर रात फारुकी के नाम पर सहमति नहीं बन पाने के बाद जोशी ने पहली बार पार्षद बनें अफजल महबूब का भी नाम आगे किया था।


उमर दराज की राह में रोड़ा बने रफीक खान
वहीं चौथी बार लगातार पार्षद बनें उमर दराज के डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा कांग्रेस विधायक रफीक खान रहे, रफीक खान नहीं चाहते थे कि उमर दराज को प्रत्याशी बनाया जाए। वही महिला पार्षदों ने उप महापौर पद के लिए आयशा सिद्दीकी और राबिया गुडएज के नाम आगे किए थे, लेकिन महापौर महिला को बनाए जाने के बाद पुरूष को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया गया।

जयपुर ग्रेटर में नहीं उतारा प्रत्याशी
वहीं जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कांग्रेस ने उपमहापौर पद के लिए प्रत्याशी नहीं उतारा है। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी इसके संकेत दिए थे। गौरतलब है कि जयपुर हैरिटेज नगर निगम के मेयर चुनाव में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है तो जयपुर ग्रेटर में भाजपा की सौम्या गुर्जर महापौर बनी हैं।

इनका कहना है
विधायक रफीक खान नहीं चाहते थे कि मैं डिप्टी मेयर का प्रत्याशा बनूं, वैसे जो फैसले हुआ है वो मान्य है पर विधायक ये ना भूलें कि उन्हें तीन साल बाद फिर आदर्श नगर से विधानसभा चुनाव लड़ना है।
उमर दराज, कांग्रेस पार्षद