VIDEO : असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की फिसली ज़बान, बोले ‘राजस्थान में कांग्रेस सरकार लाओ’
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा प्रदेश दौरे पर रहे। बुधवार को जोधपुर में यात्रा के दौरान रखी गई एक सभा को संबोधित करते हुए उनकी ज़बान फिसल गई।
सीएम सरमा भाजपा की जगह 'कांग्रेस सरकार लाओ' बोल गए। उन्होंने कहा कि राजस्थान से कांग्रेस की विदाई तय है। उन्होंने आहवा्न किया कि देश में मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लाओ।
असम के मुख्यमंत्री की ज़बान फिसलने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।