26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाब चंद कटारिया ने संभाला असम राज्यपाल का ‘चार्ज’, ली पद और गोपनीयता की शपथ

Assam Governor Gulab Chand Kataria Oath Taking Ceremony in Guwahati - गुलाब चंद कटारिया की आज से 'नई पारी', असम राज्यपाल पद पर की संभाली ज़िम्मेदारी, गुवाहाटी राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई पद-गोपनीयता की शपथ, राजस्थान के कई नेता और परिवारजन रहे मौजूद, असम सीएम हिमंत बिस्वा ने भी दी बधाई  

less than 1 minute read
Google source verification
Assam Governor Gulab Chand Kataria Oath Taking Ceremony in Guwahati 

जयपुर। असम के नवनियुक्त राज्यपाल के तौर पर गुलाब चंद कटारिया ने आज महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी संभाल ली है। राजधानी गुवाहाटी स्थित राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह ( Assam Governor Gulab Chand Kataria Oath Taking Ceremony in Guwahati ) में उन्हें मुख्य न्यायाधीश एन.कोटेश्वर सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के अलावा कई वरिष्ठ नेता और कटारिया के परिवारजन व परिचित विशेष आमंत्रण पर मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण होने के बाद समारोह में मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने कटारिया को बधाई दी। गौरतलब है की कटारिया ने असम राज्य के 31वें राज्यपाल के रुप में ज़िम्मेदारी संभाली है। निवर्तमान राज्यपाल प्रोफ़ेसर जगदीश मुखी के राज्यपाल पद पर कार्यकाल पूरा होने के चलते कटारिया को राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

इधर, राज्यपाल पद पर शपथ ग्रहण से पहले गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचने पर गुलाब चंद कटारिया को 'रेड कार्पेट' वेलकम दिया गया। असम राज्य के प्रमुख राजनेता, नौकरशाह, सेना और पुलिस के आला अफसरों ने उनकी गर्मजोशी से आगवानी की।

राजभवन में भी हुआ स्वागत
एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचने के बाद भी नवनियुक्त राज्यपाल कटारिया और उनकी पत्नी का प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक अंदाज़ से स्वागत किया गया। इस दौरान राजभवन के अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहा। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने भी राजभवन पहुंचकर कटारिया से शिष्टाचार मुलाक़ात कर उनका स्वागत किया था।