
जयपुर। विधानसभा चुनाव में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से इस बार फिर कांग्रेस ने कब्जा जमाया। यहां कांग्रेस के अमीन कागजी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के चन्द्रमोहन बटवाड़ा को 7 हजार 56 मतों से हराया। इस विधानसभा क्षेत्र में पीएम नरेन्द्र मोदी ने रोड शो किया, लेकिन यहां बीजेपी जीत दर्ज नहीं कर पाई।
कांग्रेस के अमीन कागजी को मतगणना में 76 हजार 611 मत मिले, जबकि भाजपा के चन्द्रमोहन बटवाड़ा को 69 हजार, 555 वोट मिले। जबकि बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी व एआईएमएम जमानत ही नहीं बचा पाई। आम आदमी पार्टी के कमल भार्गव को सिर्फ 619 मत मिले, जबकि बहुजन समाज पार्टी के हरिनारायण को 313 मत मिले। वहीं एआईएमएम के रफिक खान को 415 मत मिले है।
नोटा को मिले 1026
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में नोटा में 1026 लोगों ने वोट दिए। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार को 156 मत मिले, वहीं सुनिल कुमार शर्मा को 107 वोट मिले, जबकि निर्दलीय आजम अली को सिर्फ 67 मत मिले।
जीतने के बाद बोले अमीन
जीतने के बाद अमीन कागजी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जो काम अधूरे है, उन्हें पूरा करेंगे। सैटेलाइट अस्पताल बन रहा है, उसे पूरा करवाएंगे। वहीं 275 करोड़ में सीवरेज लाइन को बदलने का टेंडर कर रखा है, उसे पूरा करवाएंगे।
चन्द्र मोहन बटवाड़ा बोले
किशनपोल में भाजपा प्रत्याशी ने स्वीकारी करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के लिए काफी कम समय मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किशनपोल में मेहनत की थी। हम पूरी मेहनत के बावजूद किशनपोल विधानसभा सीट हार गए।
Updated on:
03 Dec 2023 04:14 pm
Published on:
03 Dec 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
