31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव की तैयारियां, आयोग के दौरे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग के आगामी 15 एवं 16 जून के प्रस्तावित दौरे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jun 09, 2023

विधानसभा चुनाव की तैयारियां, आयोग के दौरे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

विधानसभा चुनाव की तैयारियां, आयोग के दौरे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग के आगामी 15 एवं 16 जून के प्रस्तावित दौरे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। गुप्ता ने सभी को निर्देश दिए है कि वे राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्राथमिकता से काम पूरा करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विभागों को प्रभावी सहयोग और कन्वर्जेन्स के लिए राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, वित्त, राजस्व, गृह, परिवहन, उर्जा, कार्मिक, सार्वजनिक निर्माण, नगरीय विकास एवं आवासन, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। गुप्ता ने कहा कि सभी विभाग अपेक्षित कार्यों को अविलम्ब निस्तारित करें, ताकि भारत निर्वाचन आयोग के दल के समक्ष आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां के संबंध में अवगत कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि कुछ विभागों ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर लिए हैं। शेष विभाग भी इस दिशा में जल्द प्रगति लाएं। गुप्ता ने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को पेयजल, विद्युत, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प और व्हील चेयर, वाहनों के अधिग्रहण इत्यादि से संबंधित कार्यों को शीघ्र करने के दिशा-निर्देश भी दिए।