22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा आम चुनाव- 2023, मतगणना के लिए 474 अतिरिक्त एआरओ की नियुक्ति

राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान कराया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Nov 08, 2023

Rajasthan Assembly Election 2023: तीन प्रतिशत वोटों का स्विंग दिला रहा है सत्ता की चाबी

Rajasthan Assembly Election 2023: तीन प्रतिशत वोटों का स्विंग दिला रहा है सत्ता की चाबी

राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। सभी दो सौ सीटों पर मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अतिरिक्त रूप से सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (मतगणना) की नियुक्ति की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को बताया कि 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त एआरओ की नियुक्ति के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 474 अतिरिक्त एआरओ नियुक्त किए गए हैं। पूर्व में जारी अधिसूचना में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 एआरओ लगाए गए थे, लेकिन डाक मत पत्रों की गिनती में सहायता के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की आवश्यकता को देखते हुए ये नियुक्तियां की गयी है। अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना कार्य में एक-एक अतिरिक्त अधिकारी की नियुक्ति की गयी है।