
आसुस का एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च
जयपुर. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आसुस इंडिया ने जयपुर में अपना आधुनिकतम नया स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की। आसुस इंडिया के डिस्ट्रीब्यूशन एवं कमर्शियल मैनेजर पीयूष सेठ और स्टोन के ऑनर हिमांशु गुप्ता ने आज आसुस विशेष स्टोर का उद्घाटन किया। नया आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर हार्डवेयर की विस्तृत रेंज के साथ तैयार है, जिसमें ब्रांड के प्रमुख उत्पाद जैसे कि वीवोबुक, जेनबुक, जेनबुक, फ्लिप, जेनबुक, डुओ और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स लैपटॉप शामिल हैं। ब्रांड का नया आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर मंगलम इलेक्ट्रॉनिक मॉल, रिद्धि सिद्धि चौराहे पर स्थित है। नया स्टोर लॉन्च विभिन्न मार्केट टियर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए डिजाइन किए गए आसुस की सोच का हिस्सा है। कंपनी की इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले 200 स्टोर लॉन्च करने की योजना है। आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स के अलावाए आसुस रिलायंस डिजिटल और क्रोमा जैसे अन्य बड़े फॉर्मेट वाले स्टोर के जरिये भी ग्राहकों से मजबूत संपर्क बनाता है।
Published on:
29 Jan 2020 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
