
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का कहना है कि सिलेबस को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। उच्च शिक्षा की ऑनलाइन क्लास लगातार जारी थीं और अब परीक्षाएं होने में करीब 2 से 3 महीने का समय है। ऐसे में सिलेबस को समय पर पूरा करवाने की कोशिश रहेगी।यदि सिलेबस को पूरा करवाने के लिए अतिरिक्त क्लासों को लगाने की जरूरत पड़ी तो एक्स्ट्रा क्लास भी लगवाई जाएगी।अभी तक सिलेबस को कम करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। आगे जैसी भी परिस्थितियां बनेगी उनके अनुसार उच्च शिक्षा विभाग कदम उठाएगा।
हालात हो रहे सामान्य
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना के हालात अब सामान्य होते जा रहे है। साथ ही राजस्थान में रिकवरी रेट बहुत अच्छा है। ऐसे में सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने का फैसला लिया है। हालांकि पहले चरण में 50 विद्यार्थियों के साथ ही कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की सख्त पालना को लेकर भी शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
18 Jan 2021 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
