24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलहाल कॉलेजों का सिलेबस कम नहीं जाएगा: भाटी

जरूरत हुई तो एक्स्ट्रा क्लासेज लगाकर करवाई जाएगी पढ़ाईफिर भी यदि कोर्स पूरा नहीं होता तो परिस्थिति के मुताबिक निर्णय लेगा विभागकोविड.19 गाइडलाइन की पालना करते हुए खोले गए हैं प्रदेश के कॉलेजफिलहाल बुलाया जा रहा है अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों कोअन्य कक्षाओं को लेकर निर्णय लिया जाएगा बाद में

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 18, 2021


उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का कहना है कि सिलेबस को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। उच्च शिक्षा की ऑनलाइन क्लास लगातार जारी थीं और अब परीक्षाएं होने में करीब 2 से 3 महीने का समय है। ऐसे में सिलेबस को समय पर पूरा करवाने की कोशिश रहेगी।यदि सिलेबस को पूरा करवाने के लिए अतिरिक्त क्लासों को लगाने की जरूरत पड़ी तो एक्स्ट्रा क्लास भी लगवाई जाएगी।अभी तक सिलेबस को कम करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। आगे जैसी भी परिस्थितियां बनेगी उनके अनुसार उच्च शिक्षा विभाग कदम उठाएगा।
हालात हो रहे सामान्य
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना के हालात अब सामान्य होते जा रहे है। साथ ही राजस्थान में रिकवरी रेट बहुत अच्छा है। ऐसे में सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने का फैसला लिया है। हालांकि पहले चरण में 50 विद्यार्थियों के साथ ही कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की सख्त पालना को लेकर भी शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।