19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयंती पर याद किये जा रहे स्वर्गीय Atal Bihari Vajpayee, किसानों के बीच BJP मना रही सुशासन दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, भाजपा की ओर से देश भर में हो रहे कई आयोजन, सुशासन दिवस के रुप में मनाई जाती है वाजपेयी की जयंती, प्रदेश भर में आज किया जा रहा किसान सम्मेलन का आयोजन, वरिष्ठ नेता रहेंगे सम्मेलनों में मौजूद, सुनेंगे पीएम मोदी संबोधन

2 min read
Google source verification
atal bihari vajpayee birth anniversary, bjp sushasan diwas

जयपुरl

पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती हैl भारतीय जनता पार्टी हर वर्ष की तरह इस बार भी इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रही हैl पार्टी की ओर से देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैl इधर प्रदेश भाजपा किसान सम्मेलनों के आयोजन के ज़रिये अपने नेता को याद कर रही हैl


किसान सम्मेलनों में भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के कल्याण को लेकर होने वाले संबोधन को किसानों के साथ बैठके सुनेंगेl पार्टी ने इसके लिए बूथ और ग्राम स्तर पर विशेष व्यवस्थाएं की हैl


जानें कौन-कहाँ रहेगा मौजूद
- भाजपा राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश बस्सी में
- प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आमेर के महेशवास में
- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे धौलपुर में
- राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव किशनगढ़बास (अलवर) में
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया गिर्वा (उदयपुर) में
- केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जैसलमेर में
- केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) में
- केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी चैहटन (बाड़मेर) में
- उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ चूरू में
- संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर नावां (नागौर) में
- प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर दूदू (जयपुर), भजनलाल शर्मा बिलाड़ा (जोधपुर), सुशील कटारा राजसमंद में
- प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी सुजानगढ़ (चूरू), सी.पी. जोशी वल्लभनगर (उदयपुर), हेमराज मीणा खैरवाड़ा (उदयपुर), मुकेश दाधीच पावटा (जयपुर) में रहेंगे।

PM मोदी आज 6 राज्यों के किसानों से करेंगे सीधा संवादजयपुरl
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर देश के 6 राज्यों के करोड़ों किसानों के साथ वर्चुअल चर्चा करेंगेl इसके साथ ही पीएम मोदी देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) के 18 हजार करोड़ रुपये भी ट्रांसफर करेंगेl

पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगाl इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगाl"

मंत्री और सांसद देश के विभिन्न क्षेत्रों में पीएम मोदी का संबोधन सुनेंगेl भाजपा ने इसी कार्यक्रम के लिए किसान चौपाल आयोजित करने का प्लान बनाया हैl बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने के लिए कहा है और सरकार की योजनाओं को किसान तक पहुंचाने का निर्देश दिया हैl

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महरौली में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारका में, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तमिलनाडु के चेंगलपेट में, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना में पीएम मोदी के किसान संवाद में शामिल होंगेl