22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास रहा है अटल बिहारी वाजपेयी का राजस्थान से नाता, जानिए इनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary:देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है, पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। उनकी छवि ही ऐसी थी कि उनकी विरोधी पार्टी के नेता तक उनका लोहा मानते थे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Aug 16, 2023

photo_6260308124531537323_y.jpg

जयपुर. Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है, पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। उनकी छवि ही ऐसी थी कि उनकी विरोधी पार्टी के नेता तक उनका लोहा मानते थे। वे हमेशा एक ओजस्वी और प्रभावी वक्ता रहे। वे देश के प्रधानमंत्री, विदेशमंत्री और लंबे समय तक संसद में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। उन्होंने विदेश में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का पक्ष हमेशा ही प्रभावशाली तरीके रख कर देश का मान बढ़ाया।


भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया
अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल के दौरान राजस्थान के पोखरण में वर्ष 1998 में 11 मई और 13 मई को पांच भूमिगत परमाणु परीक्षण विस्फोट करके हिंदुस्तान को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया। यह एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम था, जिससे हमारे देश को अलग ही पहचान मिली। यह परमाणु परिक्षण इतनी गोपनीयता से किया गया था कि पश्चिमी देशों की आधुनिक तकनीक भी इसे नहीं पकड़ पाई थी। परमाणु परिक्षण के बाद कुछ देशों ने भारत पर कई प्रतिबंध भी लगाए लेकिन वाजपेयी ने इन सब की परवाह किये बगैर आगे बढ़े और हमारे देश को नई आर्थिक विकास की ऊंचाइयों तक ले गए।


जब राजस्थान से मिला देश काे दूसरा एक्सप्रेस-वे
जयपुर-किशनगढ़ के बीच 6 लेन के एक्सप्रेस-वे की देन भी पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की है। यह वाजपेयी की स्वर्णिम चतुर्भुज योजना का ही हिस्सा था। इसका उद्घाटन 23 मई, 2005 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था।

अटल जी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें -
- अटल बिहारी वाजपेयी के माता-पिता उनकी शादी के लिए लड़की ढूंढ़ने लगे तो इस बात को सुनते ही वे घर से भाग गए थे।

- कॉलेज के दिनों से उनकी एक महिला मित्र थीं। जिनका नाम राजकुमारी कौल है। वो आखिरी समय तक उनके साथ रही थीं।

- अटल पर लिखी गई किताब ‘अटल बिहारी वाजपेयीः ए मैन ऑफ आल सीजंस’ के मुताबिक अटल राजकुमारी कौल से प्रेम करते थे। उन्होंने अपने प्यार के इजहार के लिए प्रेम पत्र लिखा था। जो वे लाइब्रेरी की किताब में रखकर आए थे। जिसका जवाब राजकुमारी ने भी लिखा था। मगर बताया जाता है कि वो खत अटल तक नहीं पहुंच पाया।

- अटल के करीबियों के मुताबिक उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लिए आजीवन अविवाहित रहने का फैसला लिया था।

- वाजपेयी ने शादी करने से बचने के लिए खुद को अपने के घर में बंद कर लिया था। वे तीन दिन कमरे में खुद को बंद करके रहे थे।

यह भी पढ़ें : स्व. राजेश पायलट को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय का 'विवादित' ट्वीट, सचिन पायलट ने किया पलटवार