पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का राजस्थान से भी गहरा नाता रहा है। राजस्थान में माउंट आबू से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की खास यादें जुड़ी थीं। हिमाचल के मनाली के बाद अटल बिहारी का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल राजस्थान का माउंट आबू था। बताया जाता है कि अटल जी यहां एक घर भी लेना चाहते थे।
बता दें कि वाजपेयी पहली बार सन 1989 में राजस्थान के माउंट में आए थे। वाजपेयी माउंट अाबू ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। यहां उन्होंने ख़ास भाषण भी दिया था और तभी से वाजपेयी के लिए माउंट अाबू खास बन गया था।
वाजपेयी ने माउंट अाबू ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ऐसी बात कही थी जो लोगों के दिल को छू गई थी और पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा था, देखें वीडियो रिपोर्ट…