एटीएम से लेन-देन करना अब गांव के लोगों के लिए भी आसान हो जाएगा। जिले के ई-मित्र केन्द्रों पर माइक्रो एटीएम मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए 587 मशीनें आई हैं। अब रुपए के लेन-देन व ऑनलाइन खरीद के लिए ग्रामीणों को शहर या कस्बे तक की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। गांवों में बैंक खातों से रुपए निकालने के लिए ग्रामीणों को मीलों दूरी तक करनी होती है। ऑनलाइन बिलिंग व खरीदारी की सुविधा भी ग्रामीणों को नहीं मिल पाती है। एेसे में डिपार्टमेंट ऑफ इन्फोरर्मेशन एण्ड टेक्नोलॉजी की ओर से हर ईमित्र केन्द्र पर माइक्रो एटीएम लगाने की सुविधा शुरू की जा रही है। इस सुविधा से ग्रामीण स्थानीय स्तर पर बैंकिंग भुगतान की सभी सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
निकाल सकेंगे नकदी
इस मशीन से डेबिट कार्ड के माध्यम से नकदी निकाली जा सकेगी। इसके लिए पूरी प्रक्रिया ईमित्र केन्द्र संचालक द्वारा बताई जाएगी।
खरीद करना भी संभव
माइक्रो एटीएम मशीन के द्वारा क्रेडिट व डेबिट दोनों कार्ड से खरीद भी की जा सकेगी। इसके लिए कार्ड को आइडल प्रोम्प्ट में स्वाइप करने अथवा चिप स्लोट में डालने पर कार्ड के अंतिम चार अंक लिखकर हरा बटन दबाना होगा।
मिलेगी सुविधा
जिले के ई-मित्र केन्द्रों पर माइक्रो एटीएम मशीन लगाई जाएगी। इससे दूरदराज के क्षेत्र के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। जिले में 849 ई-मित्र केन्द्र हैं।