
Two and a half lakh rupees withdrawn from woman's bank account
जयपुर
त्योंहार के सीजन में रुपयों की जरुरत को लेकर अब लोग एटीएम की तरफ रुख कर रहे हैं लेकिन इस बीच एटीएम के आसपास के एटीएम लपके सक्रिय हो गए हैं। ये मदद या किसी अन्य कारण से लोगों के एटीएम कार्ड गुपचुप बदल देते हैं और बाद में उनका उपयोग कर खाते खाली कर देते हैं। ये अक्सर बुजुर्ग लोगो और युवतियों को शिकार बनाते हैं। ताजा मामला माणक चैक थाना क्षेत्र से सामने आया है।
यहां तीस वर्षीय युवती के साथ एटीएम बदलकर ठगी हुई है। पुलिस ने बताया कि मूलतः एमपी और हाल जयपुर निवासी युवती राशिका जौहरी बाजार में स्थित एयू बैंक के एटीएम से रुपए निकाल रही थी। तभी वहां खड़ा एक युवक मदद के नाम पर बातचीत करने लगा। इस बीच उसने राशिका की रुपए निकालने मे मदद की और देखते ही देखते एटीएम बदल दिया। राशिका को एयू बैंक का ही दूसरा एटीएम थमाकर युवक वहां से चला गया।
बाद में उसने कई बार में राशिका के खाते से करीब नब्बे हजार रुपए निकाल लिए। ये रुपए निकलने का जब मैसेज राशिका के पास आया तब जाकर ठगी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Published on:
25 Oct 2021 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
