5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में एक बार फिर एटीएम लूट का प्रयास ,लूटने से बच गए दस लाख रुपए

शहर में एक बार फिर एटीएम लूट का प्रयासलूटने से बच गए दस लाख रुपए

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

RAJESH MEENA

Nov 13, 2019

atm

शहर में एक बार फिर एटीएम लूट का प्रयास ,लूटने से बच गए दस लाख रुपए



ATM loot attempt जयपुर।शहर के एटीएम अब सुरक्षित नहीं रह गए है। बदमाश पुलिस की गश्त व्यवस्था को धत्ता बताकर एटीएम ( atm ) को लगातार निशाना बना रहे है। एेसे मामलों के बढऩे के पीछे बैंक प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है।

शहर में एक बार फिर एटीएम ( atm loot ) लूट का प्रयास का मामला सामने आया है। एक बदमाश ने टोंक रोड पर पिंजरापोल गौशाला के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम ( BOI ) में घुसकर तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह उसमें सफल नहीं रहा। सुबह जब एटीएम हाउसकीपर मौके पर पहुंचा तो उसे घटना का पता चला। इस पर उसने बैंक प्रशासन को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि घटना के समय एटीएम में करीब दस लाख रुपए रखे थे। मामले की जांच सांगानेर थाना पुलिस कर रही है।

गौरतलब है कि सोमवार रात भी करधनी थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया था लेकिन सायरन बजने से बदमाश भाग निकले। खास बात यह है कि करधनी ( kardhani thana ) के साथ ही टोंक रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के इस एटीएम ( BOI ATM ) पर भी सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था।


पुलिस के अनुसार सेक्टर छह प्रतापनगर निवासी साहिल ने मामला दर्ज करवाया कि वह बैंक एटीएम सुपरवाइजर है। उसे हाउसकीपर ने सूचना दी थी कि टोंक रोड पर स्थित एटीएम को बदमाशों ने तोडऩे का प्रयास किया था। लेकिन वह रुपए नहीं ले जा सका। इस पर मौके पर पहुंचा और उसमें लगे सीसीटीवी फुटेज ( cctv footage ) को देखा गया। फुटेज में एक बदमाश एटीएम तोडऩे का प्रयास करता नजर आ रहा है। पुलिस सीसीटीवी ( CCTV cameras )फुटेज में मिले हुलिए के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।


जांच अधिकारी एएसआइ हरकेश ने बताया कि बदमाश ने एटीएम की स्क्रीन को तोड़ दिया था। इसके अलावा उसने एटीएम के कैश बॉक्स के कवर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके हाथ में एक सरियानुमा हथियार था। मामला नौ नवम्बर की रात का है। सुपरवायजर ने घटना के दो दिन बाद मामला दर्ज करवाया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग