पुलिस के खौफ से बेखबर चोरों ने मुख्य मण्डोर रोड पर कृषि मण्डी चौराहे के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम को ही सोमवार मध्यरात्रि उखाड़ दिया।
मॉनीटर को अलग करके एटीएम की तिजोरी (कैश बॉक्स) बाहर तक ले आए, लेकिन भारी भरकम होने के कारण वे कार में ले जा नहीं पाए और वहीं छोड़ भाग निकले। एटीएम से रुपए चोरी होने की जानकारी नहीं है। नागौरी गेट थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश शुरू की है।
पुलिस के अनुसार मण्डी चौराहे से कुछ पहले स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा में ही एटीएम लगा है। रात करीब बारह बजे चोरों ने एटीएम में धावा बोला और लोहे के लगियों से एटीएम को ही उखाड़ डाला। मशीन को दो टुकड़ों में बांट दिया। तिजोरी वाले हिस्से को सीढि़यों से धक्का देकर बाहर तक ले आए, जहां गिरोह का साथी कार लेकर आ पहुंचा।

चोरों ने एटीएम को कार में डालने का प्रयास किया, लेकिन कार के छोटी होने तथा तिजोरी के 3-4 क्विंटल वजनी होने से वे सफल नहीं हो पाए। तिजोरी वाले हिस्से को वहीं छोड़कर कार में बैठ रवाना हो गए। चोरों की संख्या तीन से चार होने की आशंका है। मंगलवार सुबह होने पर क्षतिग्रस्त एटीएम व तिजोरी को बाहर सड़क पर पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार राठौड़, थानाधिकारी लेखराज सियाग मौके पर पहुंचे। एमओबी टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। बैंक प्रबंधन ने एटीएम से राशि चोरी न होने की जानकारी दी है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि एटीएम में कितनी राशि थी। थानाधिकारी का कहना है कि एटीएम में राशि सुरक्षित है।
मुंह पर कपड़ा बांधे थे चोरएटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों की हरकत कैद हुई है। गिरोह के दो युवक एटीएम में घुसे थे। उनके मुंह पर कपड़े बंधे थे। एक युवक ने चश्मा तक पहन रखा था। एटीएम को दो टुकड़ों में अलग करने के बाद कैश बॉक्स को बाहर लाए। तब तक कार लेकर एक-दो साथी और वहां आ गए। एटीएम को सीढि़यों से धकेलकर सड़क के पास तक ले आए, लेकिन वजनी होने से साथ नहीं ले जा पाए। भारी भरकम एटीएम को धकेलने से सीढियां भी टूट गई।
तेरह महीने में दूसरी वारदातपुलिस का कहना है कि गत वर्ष दो नवम्बर की रात्रि में चोरों ने इसी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटा था, लेकिन वे राशि नहीं चुरा पाए थे। मदेरणा कॉलोनी व आस-पास रहने वाले चोर गिरफ्तार भी हुए थे।