20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम उखाड़ा, कार में नहीं ले जा पाए तो सड़क किनारे छोड़ भागे

पुलिस के खौफ से बेखबर चोरों ने मुख्य मण्डोर रोड पर कृषि मण्डी चौराहे के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम को ही सोमवार मध्यरात्रि उखाड़ दिया।

2 min read
Google source verification

image

avanish kr upadhyay

Dec 01, 2015

पुलिस के खौफ से बेखबर चोरों ने मुख्य मण्डोर रोड पर कृषि मण्डी चौराहे के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम को ही सोमवार मध्यरात्रि उखाड़ दिया।

मॉनीटर को अलग करके एटीएम की तिजोरी (कैश बॉक्स) बाहर तक ले आए, लेकिन भारी भरकम होने के कारण वे कार में ले जा नहीं पाए और वहीं छोड़ भाग निकले। एटीएम से रुपए चोरी होने की जानकारी नहीं है। नागौरी गेट थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश शुरू की है।

पुलिस के अनुसार मण्डी चौराहे से कुछ पहले स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा में ही एटीएम लगा है। रात करीब बारह बजे चोरों ने एटीएम में धावा बोला और लोहे के लगियों से एटीएम को ही उखाड़ डाला। मशीन को दो टुकड़ों में बांट दिया। तिजोरी वाले हिस्से को सीढि़यों से धक्का देकर बाहर तक ले आए, जहां गिरोह का साथी कार लेकर आ पहुंचा।

theft attempt

चोरों ने एटीएम को कार में डालने का प्रयास किया, लेकिन कार के छोटी होने तथा तिजोरी के 3-4 क्विंटल वजनी होने से वे सफल नहीं हो पाए। तिजोरी वाले हिस्से को वहीं छोड़कर कार में बैठ रवाना हो गए। चोरों की संख्या तीन से चार होने की आशंका है। मंगलवार सुबह होने पर क्षतिग्रस्त एटीएम व तिजोरी को बाहर सड़क पर पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार राठौड़, थानाधिकारी लेखराज सियाग मौके पर पहुंचे। एमओबी टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। बैंक प्रबंधन ने एटीएम से राशि चोरी न होने की जानकारी दी है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि एटीएम में कितनी राशि थी। थानाधिकारी का कहना है कि एटीएम में राशि सुरक्षित है।

theft attempt

मुंह पर कपड़ा बांधे थे चोर
एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों की हरकत कैद हुई है। गिरोह के दो युवक एटीएम में घुसे थे। उनके मुंह पर कपड़े बंधे थे। एक युवक ने चश्मा तक पहन रखा था। एटीएम को दो टुकड़ों में अलग करने के बाद कैश बॉक्स को बाहर लाए। तब तक कार लेकर एक-दो साथी और वहां आ गए। एटीएम को सीढि़यों से धकेलकर सड़क के पास तक ले आए, लेकिन वजनी होने से साथ नहीं ले जा पाए। भारी भरकम एटीएम को धकेलने से सीढियां भी टूट गई।

theft attempt

तेरह महीने में दूसरी वारदात
पुलिस का कहना है कि गत वर्ष दो नवम्बर की रात्रि में चोरों ने इसी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटा था, लेकिन वे राशि नहीं चुरा पाए थे। मदेरणा कॉलोनी व आस-पास रहने वाले चोर गिरफ्तार भी हुए थे।