script

सावधान, एटीएम से पैसे निकालते समय इस बात का ध्यान रखें

locationजयपुरPublished: Aug 28, 2019 04:20:57 pm

जयपुर। Atm Card Cloning Fraud: साइबर ठग आमजन की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी क्रम में ठगों ने गायत्री नगर स्थित एसबीआई के एटीएम में कार्ड क्लोनिंग सहित अन्य उपकरण लगा दिए।

atm_skimming.jpg

जयपुर। Atm Card Cloning Fraud: साइबर ठग आमजन की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी क्रम में ठगों ने गायत्री नगर स्थित एसबीआई के एटीएम में कार्ड क्लोनिंग सहित अन्य उपकरण लगा दिए।

 

यह उपकरण कुछ इस प्रकार से लगाए हुए थे कि आसानी से इसे पकड़ा नहीं जा सकता है। मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक कर्मचारी एटीएम ( types of atm frauds in india ) जांचने के लिए वहां पर पहुंचे। बैंक कर्मचारी की शिकायत पर सांगानेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

 

पुलिस के अनुसार अम्बेडकर नगर निवासी जितेंद्र मौर्य ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने गायत्री नगर स्थित एसबीआई बैंक एटीएम में एटीएम क्लोनिंग ( Atm Skimming Devices ) सहित अन्य प्रकार के उपकरण लगा दिए।

 

इस बात का खुलासा रुपए डालने के दौरान एटीएम मशीन ( latest atm fraud 2019 ) की जांच में हुआ। इस मशीन के माध्यम से कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया, इसकी जांच जारी है। थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि इस मामले में एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है।

 

ठगों ने ठगी के लिए एटीएम मशीन में अतिरिक्त उपकरण लगा दिए थे। उपकरण इस प्रकार लगाए गए थे कि आसान से पहचाना नहीं जा सकता है। इस उपकरण में चिप, बेट्री सहित अन्य सामान लगा हुआ है। इसमें एक कैमरा भी लगाया हुआ है।

 

पिछले साल भी सामने आया था मामला
गौरतलब है कि पिछले साल ऐसे ही मामले बजाज नगर, महेश नगर सहित आधा दर्जन थाना इलाकों में सामने आए थे। जहां पर एटीएम मशीन में इस प्रकार के उपकरण लगाकर बड़ी संख्या में लोगों के खातों से रुपए निकाले गए थे। हालांकि इस मामले में बजाज नगर थाना पुलिस ने कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो