जयपुर। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि सीकर जिले के अजीतगढ़ क्षेत्र में बीती रात पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। अजीतगढ़ के गढ़टकनेत की डाला वाली ढाणी में एक वांछित अपराधी महिपाल को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी। पुलिस को भनक लगी थी कि महिपाल अपने कुछ साथियों के साथ इसी इलाके में छिपा हुआ है। जैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, बदमाशों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट और खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव सहित कुल 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। तीन पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती करनी पड़ी।