28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बदमाशों के हौसले बुलंद: राजस्थान में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, वाहनों में तोड़फोड़; वीडियो में देखें हालात

Attack on policemen in Ajitgarh: हमले की सूचना मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया और पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। अजीतगढ़ को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस इलाके में लगातार गश्त कर रही है।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Apr 02, 2025

जयपुर। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि सीकर जिले के अजीतगढ़ क्षेत्र में बीती रात पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। अजीतगढ़ के गढ़टकनेत की डाला वाली ढाणी में एक वांछित अपराधी महिपाल को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी। पुलिस को भनक लगी थी कि महिपाल अपने कुछ साथियों के साथ इसी इलाके में छिपा हुआ है। जैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, बदमाशों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट और खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव सहित कुल 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। तीन पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती करनी पड़ी।