16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतीश पूनिया की गाड़ी रोक फेंके पत्थर, पीएसओ के फटे कपड़े, देखें वीडियो

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम हाई-वे 52 पर बल्लोप के निकट पूनिया को काले झंडे दिखाए।

2 min read
Google source verification
attack on satish poonia car in kota

कोटा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के दिए बयानों से आक्रोशित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम हाई-वे 52 पर बल्लोप के निकट पूनिया को काले झंडे दिखाए। करीब पन्द्रह मिनट तक हाई-वे पर रोके रखा। कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्थर भी फेंके। बीच बचाव में पूनिया के पीएसओ रामरतन के कपड़े फट गए। घटनाक्रम की पूरी जानकारी बूंदी पुलिस को दी और फिर जयपुर के लिए रवाना हुए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूनिया कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर लौट रहे थे। तभी बूंदी जिले की सीमा में बल्लोप के निकट कांग्रेस नेता राजेन्द्र सांखला के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए। उन्होंने हाई-वे पर पूनिया की कार को रोक लिया और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में दर्जनों काले झंडे लिए हुए थे। जो पूनिया की गाड़ी पर फेंके। वे पूनिया के कोटा में कांग्रेस के खिलाफ दिए बयानों से आक्रोशित थे। बीच बचाव करने आए पूनिया के पीएसओ की शर्ट फट गई और बटन टूट गए। इधर, अचानक हुए घटनाक्रम से पूनिया और वाहन में सवार भाजपा कार्यकर्ता सहम गए। उन्होंने बूंदी पुलिस को सूचना दी और बीच-बचाव कर निकले। घटनाक्रम के बाद बूंदी सहित प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष पैदा हो गया।

जयपुर जाते वक्त बल्लोप के निकट हाई-वे पर मेरी कार को रोक लिया। पत्थर फेंके। इस मामले की मैने बूंदी एसपी को सूचना दी। हम निहत्थे थे और कुछ करने की स्थिति में नहीं थे। हमलावरों से बीच बचाव कर निकले। हमलावर धारीवाल जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। प्रदेश में अराजकता का ऐसा माहौल पहली बार दिखा।
सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

कटारिया ने की निंदा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया की गाड़ी पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि विरोध दर्ज कराने का हर व्यक्ति को अधिकार है लेकिन इस प्रकार का हमला करना किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं है। कटारिया ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष, उनके विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है। वे बोले कि डीजी से भी बात कर कहा कि कानून हाथ में लेने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग