5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारी के बेटे का दो बार अपहरण का प्रयास, पत्थर मार साजिश की नाकाम

जयपुर. हरमाड़ा थाना इलाके में लगातार दो दिन तक एक व्यापारी के बेटे का अपहरण करने का प्रयास किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
kidnapping

Attempted kidnapping

जयपुर. हरमाड़ा थाना इलाके में लगातार दो दिन एक व्यापारी के बेटे का अपहरण करने का प्रयास किया गया। छठवीं कक्षा में पढऩे वाले 12 वर्षीय सौरभ ने दोनों बार अपनी सूझबूझ से अपहरणकर्ताओं की साजिश को नाकाम कर दिया। मामला दर्ज करवाने आए ताऊ गोपीचंद कुमावत ने बताया कि घर वाले रिश्तेदार की मौत के कारण शहर से बाहर थे। भतीजा सौरभ कुमावत चार अगस्त को स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। तभी दौरान त्रिवेणी नगर में बाइक सवार नकाबपोश दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। युवकों ने सौरभ से कहा तुम्हारी मां अस्पताल में है और तुम्हें बुला रही है। तुम हमारे साथ जल्द चलो। सौरभ को कुछ गड़बड़ लगी तो जाने से मना कर वहां से भाग गया। सौरभ ने पूरी घटना परिजनों को बताई मगर किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। सौरभ के पिता दिनेश मुंबई में होटल का व्यवसाय करते हैं।

ऐसे नाकाम की अपहरणकर्ताओं की साजिश
अगले दिन 5 अगस्त को फिर से इसी तरह की घटना हुई। स्कूल से लौटते समय दो बाइक सवार नकाबपोश रास्ते में खड़े मिले। इस बार बदमाशों ने सौरभ का हाथ पकडऩे का प्रयास किया। इस पर सौरभ रास्ते में पड़े पत्थर अपहरणकर्ताओं पर बरसाने लगा और वहां से भाग गया। घर पहुंचते ही बड़े भाई अमित को घटना की जानकारी दी। दोनों भाइयों ने घर के सभी दरवाजे व खिड़कियां बंद कर परिजन को सूचना दी।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस घटना की तस्दीक कर रही है। अपहरण के प्रयास की घटना पांच अगस्त की बताई गई है। बच्चे ने पूरी घटना का विवरण बताया है। अभी तक जांच में फिरौती जैसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है।
- मनीष, थानाधिकारी, हरमाडा