जयपुरPublished: Jan 10, 2023 01:38:08 pm
JAYANT SHARMA
बताया जा रहा है कि आरोपी मानव तस्करी जैसे मामलों से जुड़ा हुआ है और एक बार जेल भी जा चुका है। उसके पास महिलाओं का एक समूह है जो कम उम्र की युवतियों को सपने दिखाकर अपने साथ लेता है और फिर उन्हें बेच दिया जाता है। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा आज दौसा पुलिस ने किया है।
जयपुर, दौसा। दौसा के मेंहदीपुर बालाजी इलाके में स्थित धर्मशाला में चार जनवरी को मिली एक युवती की लाश की गुत्थी आखिर पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। युवती की हत्या के पीछे उसकी अस्मत लूटने की कोशिश का विरोध था।