
जंक्शन स्थित नगरपरिषद उप कार्यालय में बुधवार को जर्जर एच टाइप के 23 आवासीय भवनों के मलबे की नीलामी की गई। इस नीलामी में करीब दस बोलीदाताओं ने बोली लगाई। इसमें सर्वश्रेष्ठ बोली तीन लाख सत्तर हजार में छोड़ी गई। जंक्शन स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास इन भवनों का निर्माण सन् 1961-63 के बीच हुआ था। उक्त भवनों को सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जर्जर व असुरक्षित घोषित कर दिया था। इसके बाद इन भवनों को नगरपरिषद के सुपुर्द कर दिया। भवनों का मलबा उठने के बाद यहां पार्क या सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
जंक्शन के वार्ड14 के बाशिंदों ने बुधवार को वार्ड में बिगड़ी सफाई व्यवस्था के खिलाफ रोष प्रकट किया। वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि गणेश मंदिर के पास रखे कचरा पात्र को पिछले छह माह से खाली तक नहीं किया गया। वहीं इसके आसपास लगे कचरे के ढ़ेर से मंदिर में आनेे-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कचरा पात्र को खाली करवाने व इलाके में सफाई करवाने के लिए कई दफा परिषद के सफाई निरीक्षकों को कहा जा चुका है। इसके बावजूद इलाके की साफ-सफाई तक नहीं की गई और न ही कचरा पात्र को खाली किया गया। रोष प्रकट करने वालों में बाबूलाल लहरी, सपना देवी, चंदूू राम, योगेश कुमार, सुभाष, नवनीत, विमला देवी, शीतल, अरुणा देवी, संतोष, कमल व अन्य मौजूद थे।
Published on:
21 Jan 2016 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
