
ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक खराब, नहीं बन सके लाइसेंस
जगतपुरा स्थित आरटीओ कार्यालय में सोमवार को ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक के खराब होने के कारण दिनभर लाइसेंस नहीं बन सके। ऐसे में लाइसेंस बनवाने के लिए आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों हुई बरसात के कारण ट्रैक में तकनीकी खामी आ गई। सूचना मिलने पर दोपहर में अपर आयुक्त महेंद्र खींची, भंवरलान और कुसुम राठौड़ ने ट्रैक देखा। उन्होंने ट्रैक सही कराने के लिए कम्पनी प्रतिनिधियों को बुलाया, लेकिन वे नहीं पहुंचे। गौरतलब है कि एक माह से ट्रैक के दो हिस्से खराब हैं और सोमवार को बचे हुए ट्रैक पर भी ट्रायल नहीं हो पाई।
.............
राजस्थान रोडवेज में लंबे समय के बाद अच्छी खबर सामने आई है। रोडवेज प्रशासन को नई बसों की डिलीवरी मिलना आरंभ हो गई है। यह वह बसें हैं जो रोडवेज ने खरीदी नहीं हैं इन्हें अनुबंध पर लिया गया है। रोडवेज को 398 में से अब तक अलग-अलग डिपो में करीब 130 बसों की डिलीवरी मिल चुकी है। 15 बसें जयपुर डिपो और 7 बसें वैशाली नगर डिपो को मिली हैं। सभी बसें बीएस-6 श्रेणी की हैं, जो कम प्रदूषण फैलाती हैं। शेष बचे अगस्त तक िमलने की संभावना है। बसें प्राप्त होने से रोडवेज में यात्री भार बढ़ेगा और कम बसों के कारण परेशान यात्रियों को राहत मिलेगी।
Published on:
03 Jul 2023 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
